विजय रंजन, ने स्थानीय प्रधान कार्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई
भारतीय स्टेट बैंक, दिल्ली मण्डल में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें विजय रंजन, मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, दिल्ली मण्डल ने स्थानीय प्रधान कार्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई । तदुपरान्त, सभी स्टाफ सदस्यों ने राष्ट्रीय एकता के संदेश को फैलाने के लिए स्टेट बैंक के संसद मार्ग स्थित स्थानीय प्रधान कार्यालय के बाहर एक मानव शृंखला बनाई एवं राष्ट्रीय एकता से संबन्धित पोस्टर्स लेकर जनमानस में इस संदेश को फैलाया। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दिल्ली मण्डल की कुछ अन्य शाखाओं में राष्ट्रीय एकता से संबन्धित कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें स्टाफ सदस्यों के साथ साथ ग्राहकों एवं जनता ने भी भागीदारी की ।