दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

राहुल गांधी के नेतृत्व में परिवर्तन और बदलाव की इस मुहिम में सहयोग करें : हरिपाल रावत

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दोनों संयुक्तसचिव हरिपाल रावत डॉ संजय चौधरी ने संयुक्त रूप से कांग्रेस के पक्ष में अभियान चलाने के लिए आसम पहुंचे । इस अवसर पर हरिपाल रावत डॉक्टर संजय चौधरी ने दैहिना में एक क्षेत्रीय कार्यालय का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। और कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगे । सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा हिंदू मुस्लिम सिख इसाई जैन पारसी सभी धर्म सभी संप्रदायों सभी जातियों सभी रंगों को देश में एक खूबसूरत रंगीन गुलदस्ते की तरह सजो के रखा था। कांग्रेसी 70 साल तक इन सभी जातियों धर्म को एक साथ रखकर भाईचारे से चलाया है लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार इस खूबसूरत सामूहिक गुलदस्ते को झिनबिन करके तोड़ दिया।इस अवसर पर उन्होंने आह्वान किया राहुल गांधी के नेतृत्व में परिवर्तन और बदलाव की इस मुहिम में सहयोग करें । और देश में पुनं राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार का गठन करें । इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डूलू अहमद और महबूब हुसैन भी मौजूद थे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *