उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

राजस्थान में छा रहा है उत्तराखंड का रघुवीर

राहुल गांधी की टीम में मिली अहम जगह

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के विकासखण्ड नैनीडांडा  के निवासी व कांग्रेस के युवा एवं प्रखर नेता रघुबीर बिष्ट आजकल राजस्थान की चुनावी सभाओं में अपने ओजस्वी भाषणों  से समा बांधते हुये कांग्रेस के पक्ष में लहर बना रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी  के निर्देश पर रघुबीर बिष्ट को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में विशेष वक्ता एवं पर्यवेक्षक के तौर पर भेजा है।  इससे पूर्व भी 2014 के लोकसभा चुनाव में रघुवीर बिष्ट  को अमेठी में राहुल गाँधी  के चुनाव प्रचार में  कांग्रेस नेतृत्व द्वारा विशेष दायित्व दिया गया था।  अपने प्रखर भाषणों  के लिये प्रसिद्ध रघुवीर बिष्ट ने अपने गृहक्षेत्र नैनीडांडा के अन्द्रोली गांव  के राजकीय इन्टर कालेज से प्रथम श्रेणी में  इन्टर की परीक्षा  उत्तीर्ण करने  के साथ गाजियाबाद में बी0एस0सी0 व एम0एस0सी0  की डिग्री भी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है।  अपनी मजबूत शैक्षणिक पृष्ठभूमि  व प्रखर व्यक्तित्व  के कारण वे पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री सतपाल महाराज  उत्तराखण्ड के पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व सांसद  उत्तराखण्ड के पूर्व  कैबिनेट मंत्री व पूर्व सांसद ले0ज0 (अ0प्रा0) टी0पी0एस0 रावत  व पूर्व मुख्यमंत्री मे.ज. (अ0प्रा0) भुवनचन्द्र खंडूड़ी के निजी सचिव के रूप में राजनीतिक व प्रशासनिक क्षमताओं से सम्पन्न व अनुभवी नेता माने जाते हैं। अपनी सामाजिक संस्था ‘हिल्स डेवलपमेन्ट मिशन’ के माध्यम से वे उत्तराखण्ड के  दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रमों व रोजगार के प्रति जागरूक करने के साथ ही प्रतिभावान छात्र-छात्राओ की मदद भी करते हैं।

रघुवीर बिष्ट का कहना है कि देश के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर स्वतंत्र राष्ट्र के सर्वांगीण विकास की मजबूत नींव में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व नेताओं के महत्वपूर्ण  योगदान को नकारा नहीं जा सकता। प्रधानमंत्री के रूप में स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरू, लालबहादुर शास्त्री,  इन्दिरा गांधी, राजीव गांधी, नरसिंह राव, डॉ0 मनमोहन ंिह जैसे दूरदर्शी कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्र को आधुनिक भारत के रूप में विकसित कर आज विश्व के शक्तिशाली राष्ट्रों के समक्ष मजबूती के साथ खड़ा किया है। देश की प्रबुद्ध जनता वर्तमान केन्द्र की भाजपा सरकार के कार्यों से तुलना करके एक बार फिर सेकांग्रेस की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है।

Share This Post:-

One thought on “राजस्थान में छा रहा है उत्तराखंड का रघुवीर

  • परमजीत

    आप एक कुशल नेता है

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *