उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों ने उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े गोबर गैस संयंत्र का उद्घाटन किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बरसाना, मथुरा में उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े गोबर गैस संयंत्र का उद्घाटन किया। साथ ही, उन्होंने बिमटेक फाउण्डेशन एवं रंगनाथन सोसाइटी फाॅर सोशल वेल्फेयर द्वारा संचालित बिड़ला पुस्तकालय का भी शुभारम्भ किया। यह कार्यक्रम श्री माता गौशाला में आयोजित किया गया था।
मुख्यमंत्री जी ने गोबर गैस संयंत्र स्थल का भ्रमण कर संयंत्र के संचालन के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने श्री माताजी गौशाला में गायों की विधिवत पूजा अर्जना कर उन्हें अपने हाथ से गुड़ भी खिलाया। इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ तथा मनोहर लाल ने ब्रज मण्डल के श्रीमान मन्दिर सेवा संस्थान ट्रस्ट के संस्थापक एवं मुख्य संरक्षक संत रमेश बाबा से भेंट की।
गौशाला के छात्रों ने उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा के मुख्यमंत्रियों का शंख ध्वनि के साथ परम्परागत ढंग से स्वागत किया। गोबर गैस संयंत्र के प्रभारी सुनील सिंह ने भी सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सबसे बड़ी और करीब 117 एकड़ क्षेत्र में फैली श्री माताजी गौशाला में 45 हजार गौवंश का व्यवस्थित ढंग से पालन पोषण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि श्री माताजी गौशाला स्थित प्रदेश के सबसे बड़े 1350 घन मीटर क्षमता वाले गोबर गैस संयंत्र में प्रतिदिन करीब 30-40 टन गोबर का उपभोग करके उपलब्ध बायोगैस से 80-80 किलोवाट क्षमता के दो जनरेटर सेट संचालित किये जा रहे हैं।
श्री माताजी गौशाला परिसर स्थित बिड़ला पुस्तकालय के उद्घाटन अवसर पर बिमटेक बिड़ला इंस्टीट्यूट के निदेशक डाॅ0 एच0 चतुर्वेदी ने योगी आदित्यनाथ , मनोहर लाल खट्टर तथा अन्य आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया और बिड़ला पुस्तकालय के संचालन के बारे में जानकारी दी।
श्री माताजी गौशाला स्थित हैलीपेड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आगमन पर ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा, दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चैधरी, पर्यटन मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी, पंचायतीराज राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भूपेन्द्र सिंह चैधरी, विधायक कारिन्दा सिंह, प्रमुख सचिव सूचना एवं पर्यटन अवनीश कुमार अवस्थी, उ0प्र0 ब्रजतीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकान्त मिश्र सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने आगवानी कर उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया।