दलितों और शोषितों के सामाजिक एकीकरण के मसीहा मान्यवर कांशी राम के 15वें परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित
दिल्ली।आदर्श ग्रामीण समाज बरवाला एवं अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ दिल्ली के तत्वावधान में आज समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दयानंद वत्स ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली के बरवाला गाँव में दलितों और शोषितों के सामाजिक एकीकरण के मसीहा मान्यवर कांशी राम के 15वें परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
वत्स ने स्वर्गीय कांशीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में श्री वत्स ने कहा कि उन्होने कांशीराम के संघर्ष पूर्ण जीवन को नजदीक से देखा है। उन्होने दलितों, शोषितों और वंचितों के एकीकरण में अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। वे सच्चे अर्थों में कमजोर वर्ग के हितैषी थे।
Share This Post:-