उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया तीन महान विभूतियों ने
उत्तराखंड प्रदेश देवभूमि एवं चार धाम के नाम से पहले से ही विश्व के पटल के मानचित्र पर अपनी पहचान बनाये हुआ है । साथ ही यहां की खूबसूरती लोगों का मन मोह लेती है । उत्तराखंड राज्य के तीन महान विभूतियों ने पदम श्री पाकर उत्तराखंड प्रदेश को गौरवान्वित कर दिया है। देश की राजधानी दिल्ली के प्रवासियों ने पदम् श्री सम्मान से सम्मानित होने वोलों का समाज ने किया नागरिक अभिनंदन: उत्तराखंड की असाधारण प्रतिभाओं को भारत सरकार द्वारा पर्वतारोही बिछेंद्री पाल को पदमभूषण, जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण को पदमश्री व फोटोग्राफर अनूप शाह को पदमश्री सम्मान से सम्मानित किये जाने पर उत्तराखंड लोक मंच के अध्यक्ष बृजमोहन उप्रेती व दोमोदर हरि फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप शर्मा’ द्वारा भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण क्लब, सफदरजंग में आयोजित एक भव्य एवम सादगीपूर्ण समारोह में अपनी अन्य विभूति रामनाथ गोयन का पुरस्कार से सम्मानित एन.डी.टी.वी. के पत्रकार सुशील बहुगुणा, दिल्ली पुलिस में अपनी सराहनीय सेवाओं के लिये अनेक सम्मानों से सम्मानित ए.सी.पी. ललित मोहन नेगी, खेल में देश के लिए शूटिंग में कई स्वर्ण पदक जीतने वाली देवांशी राणा व दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर विनोद बडोला को उत्तराखंड समाज के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में नागरिक अभिनंदन के साथ सम्मानित किया गया। अपने समाज द्वारा किये गये सम्मान से तीनों पदम् सम्मान से सम्मानित होने वाले अभिभूत थे। ये उदगार पदम् भूषण सुश्री बिछेंद्री पाल,जागर सम्राट पदमश्री प्रीतम भरतवाण व पदमश्री अनूप शाह ने अपने उदबोधन में कही। समारोह का कुशल मंच संचालन उत्तराखंड लोकमंच के महासचिव पवन कुमार मैठाणी व रंगकर्मी लक्ष्मी रावत ने संयुक्त रुप से किया। समारोह में उत्तराखंड समाज के विशिष्ट व्यक्तित्व राजेंद्र सिंह- महानिदेशक-कोस्ट गार्ड, डा.जीतराम भटट्- सचिव-हिंदी-संस्कृत अकादमी दिल्ली सरकार, अतंर्राष्टीय ख्याति प्राप्त शूटर पदमश्री जसपाल राणा, वीर सिंह पंवार-निगम पार्षद, जे.सुंद्रियाल – ज्वांइट सक्रेटरी -राज्य सभा सचिवालय, देवेंद्र असवाल-पोलिटिकल एडवाइजर- केद्रीय मंत्री -भारत सरकार, सतीश नौडियाल- पूर्व ए.सी.पी.दिल्ली पुलिस, आशा बडोला-ए.सी.पी. दिल्ली पुलिस, मुकेश हिंदवाण, शशिभूषण नेगी, पत्रकार व्योमेश जुगराण, चारू तिवारी, हरीश रावत, रमेश नौटियाल, दिनेश ध्यानी ,ओ.पी.डिमरी, भास्कर कांडपाल, चद्रकांत नेगी, के.सी.पाण्डे, रमन मंडवाल, रंगकर्मी खुशहाल सिंह बिष्ट, राकेश थपलियाल, पृथ्वी रावत, देवेंद्र सजवाण, देवेंद्र बिष्ट, दलबीर रावत, सुनील कपरवाण, प्रीति कोटनाला, रेखा चौहान, अनिता भटट्, हंसा अमोला, राकेश बुडाकोटी आदि उपस्थित थे। एक शानदार गरिमामय सम्मान समारोह आयोजन व एक सुंदर पहल के लिए समारोह में उपस्थित सभी महानुभावों ने आयोजनकर्ता बृजमोहन उप्रेती-अध्यक्ष-उतराखंड लोक मंच, व एडवोकेट संदीप शर्मा -अध्यक्ष- दामोदर हरि फाउंडेशन की खुले दिल से प्रशंसा की ।