हर घर की यही पुकार, फिर एक बार मोदी सरकार
भाजपा उम्मीदवार एवं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब उनके जनहितैषी और क्षेत्र के हकों के लिए लडऩे वाले लीडऱ की छवि पर मुहर लग गयी। रोड शो ओल्ड रेलवे रोड स्थित प्रेम मंदिर के नजदीक भाजपा कार्यालय से शंखनाद के साथ आरंभ हुआ। प्रेम मंदिर से सदर बाजार से सटे अग्रसेन चौक तक करीब ढाई किलोमीटर के रोड को कवर करने में साढ़े तीन घंटे से अधिक का समय लगा। दूरी और समय यह बयां करने के लिए पर्याप्त है कि रोड शो के प्रति जनमानस में कितना उत्साह था। विरोधियों को एक बार फिर अपनी ताकत का अहसास कराया। उनके भीषण गर्मी के बावजूद भी लोग रोडे शो में शामिल होने के लिए तीन बजे से ही भाजपा कार्यालय में जुटने आरंभ हो गए। भाजपा कार्यालय से लेकर प्रेम मंदिर से आगे कबीर भवन चौक तक जनसैलाब ही जनसैलाब नजर आ रहा था।
लोगों में अपने नेता राव इंद्रजीत सिंह को फिर से अपना प्रतिनिधित्व सौंपने और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर देश को सशक्त और मजबूत नेतृत्व देने का जोश साफ नजर आ रहा था। भाजपा कार्यालय से रोड शो आरंभ हुआ तो सबसे आगे सैंकड़ों बाइकों पर युवा आगे -आगे चल रहे थे। युवाओं की बाइक रैली का यह जत्था साफ दर्शा रहा था कि युवा देश को मजबूत नेतृत्व देकर नई दिशा और ताकत प्रदान करने को ललायित है। चारों ओर भाई नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, राव इंद्रजीत जिंदाबाद, हर घर की यही पुकार, फिर एक बार मोदी सरकार जैसे गगनभेदी नारे ही सुनाई दे रहे थे। पंजाबी सहित कई वर्गों ने दिया राव को समर्थन : राव का काफिला रेंग-रेंगे कर आगे बढ़ रहा था कि कबीर भवन चौक पर पहले से भारी संख्या में मौजूद जनमानस ने राव पर फूलों की बरसात कर उनका स्वागत किया। यहां पंजाबी समाज ने विशेष रूप से राव का स्वागत कर उन्हें अपना पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया, धानक और दूसरे समाज के लोगों ने भी राव का स्वागत किया। राव का काफिला जब नई बस्ती के सामने से गुजरा तो बाल्मीकी समाज ने भी राव का जोरदार स्वागत किया।