दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

गैसियस ऑक्सीजन सुविधा के उपयोग से लैस 2500 अतिरिक्त बेड स्थापित करेगा सेल

नई दिल्ली। प्रधान मंत्री, श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान और पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान के मार्गदर्शन में स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल) कोविड उपचार के लिए गैसियस ऑक्सीजन (जी ओ एक्स ) की सुविधा से लैस 2500 बिस्तरों वाली व्यापक चिकित्सा सुविधा स्थापित करने की योजना बना रहा है। यह सुविधा सेल के पांच एकीकृत स्टील प्लांटों – भिलाई (छत्तीसगढ़), राउरकेला (ओडिशा), बोकारो (झारखण्ड), दुर्गापुर तथा बर्नपुर (पश्चिम बंगाल) में उपलब्ध वर्तमान सुविधा के अतिरिक्त होगी।
इन व्यापक सुविधाओं को सेल अस्पतालों की मौजूदा सुविधाओं के बाहर बनाने की योजना है। साथ ही इन नयी सुविधाओं में तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन से गैसियस ऑक्सीजन निकालने के बजाय, जैसा कि अभी सेल के अस्पतालों में हो रहा है, ऑक्सीजन इस्तेमाल के लिए स्टील प्लांटों से सीधे एक समर्पित गैस लाइन ऑक्सीजन सप्पोर्ट के लिए होगी । भारत सरकार के सुझाव पर, सेल ऑक्सीजन के अतिरिक्त स्रोत के रूप में सीधे गैसियस ऑक्सीजन का इस्तेमाल करेगा क्योंकि वर्तमान में तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की मांग बहुत अधिक है।
इन 2500 बिस्तरों को चरणबद्ध तरीके से सम्बंधित राज्य सरकारों के साथ मिलकर विकसित किया जायेगा। पहले चरण में कंपनी लगभा 700 बिस्तरों की सुविधा कायम करेगी जिनको सभी पांचो जगहों कुल 2500 तक बढ़ाया जायेगा।
वर्तमान में सेल के पांच अस्पतालों में लगभग 3000 बिस्तर हैं और लगभग 45 % बिस्तर कोविड रोगियों के लिए रखे गए हैं।
इस महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए कंपनी हर तरीके से राष्ट्र के साथ प्रतिबद्ध है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *