दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

डॉ. वालिया को पूर्व सांसद जयप्रकाश अग्रवाल ने दी श्रद्धांजलि’

दिल्ली।दिल्ली के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्वर्गीय डॉ अशोक कुमार वालिया की याद में लक्ष्मी नगर विधानसभा के कांग्रेस जनों ने जूम मीटिंग पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित करी । पिछले दिनों 22 अप्रैल को दिल्ली के पूर्व मंत्री डॉ अशोक कुमार वालिया का कोरोना महामारी से निधन हो गया था। वह अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती थे। लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र से स्वर्गीय डॉ वालिया विधायक रहे थे। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधिक एवं मानवाधिकार विभाग के महासचिव एवं डेलीगेट एडवोकेट हरीश गोला ने यह श्रद्धांजलि सभा जून एप्प के माध्यम से आयोजित करी। इस मौके पर उपस्थित दिल्ली के वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता पूर्व संसद सदस्य व दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जय प्रकाश अग्रवाल ने डॉ अशोक कुमार वालिया के साथ अपने संस्मरणों की चर्चा कर उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्वर्गीय डॉ वालिया ने अपने जीवनकाल में बड़े पदों को सुशोभित किया तथा दिल्ली का चहुमुखी विकास किया। वे एक महान नेता थे। विभिन्न मंत्रालयों के माध्यम से उन्होंने दिल्ली की सेवा की एवं दिल्ली के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें कभी भी पद की लालसा नहीं रही उनके एकमात्र उदेश्य दिल्ली को विकास की बुलंदियों पर पहुँचाना तथा सेवा रहा। डॉ वालिया को श्रद्धांजलि देते एडवोकेट हरीश गोला ने कहा कि विशेषकर जमुना पार का कायाकल्प करने में डॉ वालिया का विशेष योगदान रहा। उन्होंने बतौर जनप्रतिनिधि अपने कर्तव्य का भली-भांति निर्वाह किया। आज निधन के उपरान्त वे हमारे बीच नहीं हैं, परन्तु वे हमेशा विकास पुरुष के नाम से याद रहेंगे। गत वर्ष दिल्ली विधानसभा चुनाव लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉ हरिदत्त शर्मा ने कहा कि हम डॉ अशोक कुमार वालिया के प्रेरणादायक व्यक्तित्व से शिक्षा लेते हुए लक्ष्मी नगर विधानसभा में सभी कांग्रेसियों को एकत्रित करके पुन: कांग्रेस को ओर मजबूती प्रदान कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। डॉ वालिया सम्पूर्ण दिल्ली में उनके द्वारा किए गए विकास कार्य के रूप में आज भी वे हमारे बीच में विद्यमान हैं। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के चीफ मिडिया कोऑर्डिनेटर अशोक शर्मा ने कहा कि डॉ वालिया जी का निधन सम्पूर्ण दिल्ली के लिए एक अपूरणीय क्षति है जिसे पूरा करना बहुत मुश्किल है। वे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री भी रहे, आज के कोरोना संकटकाल में उनके अनुभव का हमें बहुत फायदा मिल सकता था। इस कड़ी में स्वर्गीय डॉक्टर अशोक कुमार वालिया के बहुत ज्यादा निकट रहने वाले उनके सहयोगी सतीश भट्ट ने बताया उनके सानिध्य में काम कर कर हमने बहुत कुछ सीखा है। लोगों की सेवा करने में वे सदैव आगे रहते थे दिल्ली के दुखी वे पीड़ित लोगों के लिए वे दिन रात उपलब्ध रहते थे।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट श्री राजू यादव ने अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अच्छे आदमी अपने पीछे अपनी यादें छोड़ जाते हैं और अच्छे कार्य कर कर वह लोगों के दिनों में अमर रहते हैं। मशहूर गायक हरीश कश्यप ने भी अपनी श्रद्धा जी देते हुए डॉ वालिया को गरीबों का मसीहा बताया उन्होंने याद दिलाया वालिया नर्सिंग होम के माध्यम से गरीब लोगों की स्वास्थ्य सेवा भी डॉ साहब ने करी। उन्होंने कविता के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करी। उक्त श्रद्धांजलि सभा में अन्य कांग्रेस जनों में मुख्यतः रोहित कुमार, दिल्ली प्रदेश मानव अधिकार विभाग के सचिव सरदार अमरजीत सिंह बिल्ला, वालिया परिवार से सारंग वालिया, वरिष्ठ समाजसेवी विनोद कुमार, शकरपुर खास से कांग्रेस नेता भाई अन्ना चौधरी, प्रमुख समाज सेविका श्रीमती रीटा जी, अग्रसेन समाज और पांडव नगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर के प्रमुख यशपाल गोयल सहित कई प्रमुख कांग्रेस जन व समाजसेवियों ने डॉ अशोक कुमार वालिया से संबंधित अपने अपने संस्मरण श्रद्धांजलि सभा में बताएं और श्रद्धांजलि सभा के अंत में गायत्री मंत्र से शांति पाठ किया गया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *