उत्तराखण्डराज्य

पूरिया नैथानी ट्रस्ट द्वारा 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवर्ति देकर सम्मानित किया

जगमोहन डांगी पौडी।।कल्जीखाल के राइका पुरियाडांग में आयोजित छात्रवर्ति सम्मान समारोह किया गया, वीर पुरिया नैथानी ट्रस्ट 2019 से स्थानीय नैथाणा गांव के गणचाणक्य कहे जाने वाले गढ़वाल राजा के सेनापति वीर पुरिया नैथानी ट्रस्ट द्वारा छात्रवर्ति शुरू की गयी थी । इस वर्ष कोविड 19 के करणा गत वर्ष छात्रों को छात्रवर्ति नही दे पाए थे।

आज पुरिया नैथानी ट्रस्ट के अध्यक्ष निर्मलचन्द नैथानी ने पुरिया नैथानी की वीरता एवं उनके जीवन से जुड़े किस्सों को छात्रों को बताया इस वर्ष 2020 के 6 अवल रहे छात्रो में छात्रवर्ति दी गयी, जिसमें बारहवीं में बोर्ड परीक्षा में अंकित रावत प्रथम कुमारी अंजली दिर्तीय स्थान मनीष तृतीय स्थान रहा

वही कक्षा 10 वी के वार्षिक बोर्ड में कुमारी सितांशी प्रथम कुमारी काजल ,द्वर्तीय कुमारी आयुषी, तृतीय स्थान को छात्रवर्ति समाजसेवी एवं निर्देशक जिला सहकारी बैंक कोटद्वार आलम सिंह के हाथों वितरण की गयी। इस अवसर पर श्री आलम सिंह को पुरिया नैथानी ट्रस्ट के अध्यक्ष निर्मलचन्द नैथानी ने अंग वस्त्र ओढ़कर कर सम्मानित भी किया।

उन्होंने कहा की विद्यालय में वीर पुरिया नैथानी ट्रस्ट के नाम से पुस्तकालय भी बनाया जाएगा, जिससे वीर पुरिया नैथानी सहित उत्तराखण्ड के महान विभूतियों के जीवन गथाओ से जुड़े पुस्तके पढ़ने को को मिलेंगी ।

इस अवसर पर पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह नेगी पीटीए एवं एसएमसी के अध्यक्ष जसबीर रावत सहकारी साधन समिति बनेख रघुनाथ सिंह सहकारी साधन समिति घण्डियाल एवं पीएलवी जगमोहन डांगी ग्राम प्रधान थनुल एवं पीटीए अध्यक्ष राउमाडांगी कैप्टन नरेन्द्र सिंह नेगी, प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह रावत,स्काउड गाइड के जिला सचिव राकेश भारती राउमा डांगी प्रधानचार्य वाईएस बिष्ट कार्याक्रम का संचालन पूर्व एनएसएस कार्याक्रम अधिकारी के के आर्य ने किया ।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *