Uncategorized

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटित करेंगे 103 ‘अमृत’ स्टेशन

Amar sandesh नई दिल्ली।प्र0धानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 22 मई 2025 को राजस्थान के बीकानेर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर में 103 अमृत स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे। यह महत्त्वाकांक्षी कदम अमृत भारत स्टेशन योजना (ABSS) के अंतर्गत भारतीय रेलवे के 1,300 से अधिक स्टेशनों के पुनर्विकासन का महत्वपूर्ण पड़ाव है।

विकास लागत: कुल ₹1,100 करोड़+

स्थान: 18 राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश, 86 जिले

लक्षित स्टेशन: आधुनिक यात्री सुविधाएँ, दिव्यांग-अनुकूल ढांचा, सतत प्रणालियाँ, सांस्कृतिक झलक

कर्नाटक के पाँच प्रमुख अमृत स्टेशन

अमृत भारत स्टेशन योजना में कर्नाटक के ये पाँच स्टेशन शामिल हैं, जिनका उद्घाटन 22 मई को प्रधानमंत्री करेंगे:

गदग रेलवे स्टेशन

विकास लागत: ₹23.24 करोड़

भव्य प्रवेश हॉल एवं सुव्यवस्थित सर्कुलेटिंग एरिया

प्लेटफॉर्म 1–3 पर नए शेल्टर, आधुनिक शौचालय एवं दिव्यांग-उपकरण

12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट एवं एस्केलेटर

प्रतिदिन 40+ ट्रेनों का ठहराव

हुबली–बेंगलुरु–मुंबई–हैदराबाद कनेक्टिविटी

धारवाड़ रेलवे स्टेशन

विकास लागत: ₹17.10 करोड़

नया द्वितीय प्रवेश द्वार एवं विस्तृत पार्किंग क्षेत्र

तीन लिफ्ट, दो एस्केलेटर एवं उन्नत यात्री सूचना प्रणाली

डिजिटल घड़ियाँ, आधुनिक साइनेज एवं दिव्यांग-अनुकूल शौचालय

रणनीतिक महत्त्व: लोंडा–हुबली लाइन, गोवा–पुणे–बेंगलुरु संपर्

बागलकोट रेलवे स्टेशन

विकास लागत: ₹16.06 करोड़

नया स्टेशन भवन एवं अलग-अलग प्रवेश/निकास मार्ग

प्लेटफॉर्म 1–2 पर लिफ्ट एवं एस्केलेटर

जल बूथ, कोच इंडिकेशन बोर्ड एवं बेहतर प्रतीक्षालय

रणनीतिक महत्त्व: गदग–होतगी रेल लाइन, विजयपुरा–सोलापुर–बेंगलुर कनेक्टि

मुनिराबाद रेलवे स्टेशन

विकास लागत: ₹18.40 करोड़

3,600 वर्गमीटर प्लेटफॉर्म शेल्टर एवं 12 मीटर फुट ओवर ब्रिज

दो ऑपरेशनल लिफ्ट, आधुनिक साइनेज एवं प्रकाश व्यवस्था

कोच गाइडेंस डिस्प्ले, नवीनीकृत प्रतीक्षालय एवं स्वच्छ शौचालय

रणनीतिक महत्त्व: हम्पी विश्व धरोहर स्थल से मात्र 10 किमी दूरी, आंध्र–कर्नाटक संपर्क

गोकक रोड रेलवे स्टेशनविकास लागत: ₹16.98 करोड़

नया जी+1 स्टेशन भवन एवं 12 मीटर फुट ओवर ब्रिज

आधुनिक प्लेटफॉर्म शेल्टर, लिफ्ट एवं प्रतीक्षालय

डिजिटल सूचना प्रणाली एवं उन्नत प्रकाश व्यवस्था

रणनीतिक महत्त्व: मिराज–लोंडा लाइन, बेलगावी–हुबली–पुणे–बेंगलुरु माल एवं यात्री कनेक्टिविटी,अमृत भारत स्टेशन योजना का लाभ

यात्री-केंद्रित सुविधाएँ: स्वच्छता, डिजिटल टचप्वाइंट्स, दिव्यांग-मैत्री व्यवस्था

सतत विकास: ऊर्जा दक्षता, वर्षा जल संचयन, हरित आवरण

सांस्कृतिक समावेश: स्थानीय कला एवं विरासत का समावेशी डिजाइन

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह पहल ‘नया भारत’ की दृष्टि को साकार करते हुए यात्रियों को आधुनिक, सुरक्षित और आरामदायक रेल सेवा प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *