प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य तय किया है, जिसमें इस्पात मंत्रालय को अहम भूमिका अदा करनी है—-रामचंद्र प्रसाद सिंह
दिल्ली।उद्योग भवन में इस्पात मंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभाला रामचंद्र प्रसाद सिह ने। इस मौके पर इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया।
इस्पात मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद, श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य तय किया है, जिसमें इस्पात मंत्रालय को अहम भूमिका अदा करनी है। श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
श्री सिंह राज्यसभा में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हैं और पूर्व आईएएस अधिकारी हैं।
Share This Post:-