Post Views: 0
Amar sandesh नई दिल्ली/रायपुर। देशभर के किसानों के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कोयंबटूर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 21वीं किस्त जारी करेंगे, जिसके अंतर्गत देशभर के 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपए की राशि डायरेक्ट ट्रांसफर की जाएगी।
इसी क्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। वे धमतरी में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में शामिल होकर प्रधानमंत्री द्वारा जारी की जा रही इस किसान सम्मान राशि को छत्तीसगढ़ के किसानों तक पहुंचाएंगे।
राज्य में लगभग 25 लाख किसानों के खातों में पीएम-किसान की किस्त के रूप में राशि अंतरित की जाएगी।
छत्तीसगढ़ को मिलेगी ग्रामीण विकास की बड़ी सौगात
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ को ग्रामीण संपर्क बढ़ाने वाली 2,225 करोड़ रुपए की ग्रामीण सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास भी करेंगे।
इन परियोजनाओं के अंतर्गत:लगभग 2,500 किलोमीटर लंबाई की नई ग्रामीण सड़कें बनाई जाएंगी।
774 नई पक्की सड़कों से राज्य के 780 गांव मुख्य सड़कों से जुड़ेंगे।
परियोजना से गांव–गांव की कनेक्टिविटी बढ़ेगी और ग्रामीण आर्थिक गतिविधियों को नया बल मिलेगा।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त और ग्रामीण विकास के इस महत्वपूर्ण पैकेज के साथ छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश के किसानों को निरंतर सशक्त बनाने की दिशा में केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता एक बार फिर मजबूत होकर सामने आई है।
Like this:
Like Loading...
Related