दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

पीएनबी द्वारा 74 वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन

डिजिटल बैंकिंग अभियान, “डिजिटल अपनाएँ” का एक नेक काम के साथ शुभारंभ

नई दिल्ली, 15 अगस्त, 2020: देश के दूसरे सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी), द्वारा अपने कॉर्पोरेट मुख्यालय, नई दिल्ली में 74 वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ (एमडी एवं सीईओ) श्री सीएच. एस.एस. मल्लिकार्जुन राव द्वारा कार्यकारी निदेशकों, मुख्य महाप्रबंधकों, वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

इस शुभ अवसर पर, बैंक के एमडी एवं सीईओ द्वारा ग्राहकों को उनकी बैंकिंग आवश्यकताओं के लिए डिजिटल बैंकिंग चैनलों में कदम रखने हेतु प्रोत्साहित करने की पहल के रूप में पीएनबी के नए एवं नवोन्मेषी अभियान, “डिजिटल अपनाएं” की शुरुआत की गई।

अभियान के अनुसार, प्रत्येक ग्राहक द्वारा अपने रुपे डेबिट कार्ड से पीओएस अथवा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के लिए पहले वित्तीय लेनदेन करने, फंड ट्रांसफर करने के लिए एईपीएस खाते के एक्टिवेशन करने, एईपीएस खाते का भीम आधार मर्चेंट भुगतान द्वारा एक्टिवेशन तथा यूपीआई सेवा के एक्टिवेशन करने पर बैंक द्वारा पीएम केअर्स फण्ड में रु.5.00 का योगदान किया जाएगा। यह योगदान यूपीआई सेवा को डाउनलोड एवं एक्टिव करने पर भी दिया जाएगा। इस अभियान की अवधि 15 अगस्त 2020 से 31 मार्च, 2021 तक रहेगी। पीएनबी द्वारा यह अभियान ग्राहकों को डिजिटल चैनलों का प्रयोग करते हुए कोविड-19 के लिए बनाए गए पीएम केअर्स फंड में अंशदान के नेककाम में सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

यह मिशन वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के मिशन कार्यालय द्वारा शुरु किए गए अभियान के अनुरूप चलाया जा रहा है, जिसमें 15 अगस्त, 2020 से 31 मार्च, 2021 के दौरान प्रत्येक शाखा द्वारा मर्चेंट एवं वित्तीय समावेशन के कम-से-कम 100 नए ग्राहकों को डिजिटल भुगतान के लिए शामिल किया जाएगा और बैंक ग्राहकों को डिजिटल लेनदेन की आदत विकसित करने के लिए डिजिटल भुगतान करने में सहयोग करेगा।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “आत्म-निर्भरता” के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डालते हुए, श्री सीएच. एस.एस. मलिकार्जुन राव ने कहा कि आगे और अधिक आर्थिक प्रगति की दिशा में देश की यात्रा में पीएनबी एक अभिन्न और अपरिहार्य भूमिका निभाता रहेगा। उन्होंने आर्थिक रूप से जीवंत और समावेशी भारत के सपनों को पूरा करने में मदद करने के लिए बैंक के सभी कर्मचारियों का आह्वान किया। उन्होंने सभी भारतीयों को सार्वभौमिक रूप से सुलभ बनाने के लिए लाखों भारतीयों के वित्तीय और डिजिटल समावेशन के उद्देश्य से विभिन्न सरकारी योजनाओं के योगदान पर भी प्रकाश डाला।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *