दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

दिल्ली की जनता को दिल्ली को उलझाने वाली नहीं बल्कि हल करने वाली राजनीति चाहिए- हरदीप सिंह पुरी

नई दिल्ली, । केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मटिया महल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी  रविन्द्र गुप्ता के समर्थन में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश, जिला व मंडल के वरिष्ठ नेता और सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए  हरदीप सिंह पुरी ने जनता से दिल्ली की सुरक्षा और विकास के लिए भाजपा को वोट करने की अपील की और 11 फरवरी को भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है।

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल शाहीन बाग के अराजक तत्वों को बढ़ावा देकर समस्याएं पैदा कर रहे हैं, इसके विपरीत भाजपा की केंद्र सरकार लोगों को उनके घरों का मालिकाना हक देकर उनके जीवन को बेहतर बनाने में अपना योगदान दे रही है, जिससे दिल्ली के गरीबों के घर का सपना साकार हो रहा है। सरकार के इस सरहानीय कदम से कुचली कॉलोनियों में रहने वाले हमारी बहन भाई राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि अब न तो उन्हें बुलडोजर का डर और न ही कोई चिंता है। उन सबको मिलने लगे हैं रजिस्ट्री के कागजात मिलने लगे हैं। दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल हैं, जो सिर्फ वादा किया कि सरकार में आएंगे तो गरीबों को मकान देंगे, लेकिन पिछले पांच साल तक जहां होने वाले पता नहीं चले। अब कह रहे हैं केजरीवाल विकास कर रहे हैं। केजरीवाल ने कहां विकास कर रहे हैं। उनका दावा केवल हवा हवाई हैं।


 हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मिंटो रोड के धोबीघा के मेहनतकश निवासियों ने मुझे बताया कि दिल्ली सरकार ने उन्हें वहां से हटने का नोटिस भेजा है। बात साफ है कि हम लोगों के मकान बनवा रहें हैं, केजरीवाल उन्हें घरों से निकाल रहे हैं। दिल्ली की जनता को उलझाने वाली नहीं बल्कि हल करने वाली राजनीति चाहिए। मैं कई दिनों से दिल्ली की गली-गली में जा रहा हूं और महसूस कर रहा हूं कि यहां के लोग झूठे वादे, तुष्टिकरण और अराजकता से त्रस्त हो चुके हैं। दिल्ली में जनता का समर्थन और आशीर्वाद हर विधानसभा में भाजपा के साथ है। इससे साफ है कि 11 फरवरी को भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *