हनुमान जी महाराज हमारे देश सहित विश्व को इस बीमारी से शीघ्र छुटकारा दे-मंहत सुरेश शर्मा
नई दिल्ली।आज हमारा देश कोविड -19 वायरस से जूज रहा है। इस वायरस से हमारे देश सहित विश्व भी मुकाबला कर रहा है। हमारी सरकार ने पिछली 25 तारीख से जो लॉक डाउन का फैसला लिया वह अपने आप में सराहनीय कदम है। प्राचीन हनुमान मंदिर कनॉट प्लेस के मंहत सुरेश शर्मा ने अमर संदेश को बताया कि कल 8अप्रैल को श्री हनुमान जी का जन्म उत्सव है, जो हम लोग हर साल बड़ी धूम-धाम से मनाते थे ,इस वर्ष हमारा देश जिस मुसीबत से गुजर रहा है।हम सभी हनुमान जी महाराज के भक्तों से प्रार्थना करते हैं अपने अपने घरों में श्री हनुमान जी का ध्यान पूजा पाठ करें और श्री हनुमान जी के चरणों में प्रार्थना करें, कि प्रभु हमारे देश और विश्व को इस अदृश्य वायरस से शीघ्र मुक्त कर दो।
मंहत श्री शर्मा ने बताया कि हम लोग भी बाबा के चरणों में प्रार्थना करेंगे शीघ्र हमारा देश व विश्व इस कोरोना नामक वायरस से मुक्ति पाए ,उन्होंने कहा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारे देश की सरकार एवं प्रशासन इस बीमारी से डटकर मुकाबला कर रही है ।उन्होंने सभी लोगों से और श्री हनुमान जी के भक्तों से अपील की, सामाजिक दूरी बनाकर अपने घरों पर रहकर सरकार और प्रशासन की बात पर अमल कर , इस रोग से देश व विश्व को मुक्ति दिलाने में सहयोग करें। मंहत सुरेश शर्मा ने बताया कि प्रभु श्री राम जी के भक्त बालाजी महाराज श्री हनुमान जी की पूजा पाठ में हम सभी लोगों को बड़ी आस्था है हम श्री हनुमान जी से प्रार्थना करते हैं कि हमारे देश को इस बीमारी से शीघ्र छुटकारा दिलाएं ।उन्होंने डॉक्टरो,नर्स,अस्पताल के कर्मचारियों, सफाई कर्मचारी पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारी ,के अवश्य सेवा में लगे सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुये,श्री हनुमान जी के चरणों में उनके दीर्घायु की कामना की। मंदिर के महंत सुरेश शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन का अमल करते हुए मंदिर के कपाट अभी बंद है।