उत्तराखण्डराष्ट्रीय

उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट द्वारा आयोजित चित्रकला, रेखांकन तथा निबंध प्रतियोगिताए संपन्न 

सी एम पपनै

पौड़ी (उत्तराखंड)। डी.ए.वी. इंटर कालेज पौड़ी परिसर में 30 नवंबर को उमेश डोभाल स्मृति ट्रस्ट द्वारा नगर के प्रख्यात लोक चित्रकार धरणीधर चंदोला, चित्रकार बी. मोहन नेगी एवं जनसंघर्षों की आवाज रहे राजेन्द्र रावत ‘राजू’ की पावन स्मृति में चित्रकला प्रतियोगिता, रेखांकन प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिता का प्रभावशाली आयोजन स्थानीय डी ए वी कालेज प्रधानाचार्य बालेश्वर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

आयोजित उक्त प्रतियोगिताओं में नगर के विभिन्न विद्यालयों के नौनिहालों द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित होकर प्रतिभाग किया गया। बाल कहानी लेखक मनोहर चमोली ‘मनु’ द्वारा स्कूली नौनिहालों के साथ विशेष अंदाज में अनेकों रोचक बातें और उपयोगी जानकारियां साझा की गई। प्रतिभागी स्कूली नौनिहालों द्वारा व्यक्त रोचक जानकारियों पर भरपूर आनंद लिया गया।

आयोजित चित्रकला और रेखांकन प्रतियोगिता का संयोजन आशीष नेगी और निबंध प्रतियोगिता का संयोजन मनोहर चमोली ‘मनु’ द्वारा शिक्षक साथियों स्वप्निल धस्माना, मनोज गुनियाल, रैमासी रावत, अनुसुइया प्रसाद भट्ट तथा दग्ड्या लायब्रेरी एंड स्टडी ग्रुप के दीपक, पिंकी, तनुजा, नितेश और गुनगुन के सानिध्य में बखूबी किया गया। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में चित्रकार एवं फोटोग्राफर त्रिलोक नेगी, जी जी आइ सी से जुड़ी नेहा घिल्डियाल तथा आशीष मोहन रहे।

आयोजित प्रतियोगिता समारोह में आमंत्रित अतिथियों के कर कमलों चित्रकला एवं रेखांकन प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र सम्मान स्वरूप प्रदान किए गए। आयोजित जूनियर वर्ग प्रतियोगिता में आकृति प्रथम, यशिका नेगी द्वितीय तथा हर्षिल बलोधी तृतीय स्थान पर रहे। कला प्रतियोगिता प्राईमरी वर्ग में अनुकृति प्रथम, रियान अली द्वितीय तथा श्रवण रावत द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। सीनियर वर्ग रेखांकन प्रतियोगिता में आस्था कंडारी प्रथम, सृष्टि शाह द्वितीय एवं मानवी तृतीय स्थान पर रही।

आयोजकों द्वारा अवगत कराया गया, निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को दिनांक 14 दिसम्बर को राजेन्द्र रावत ‘राजू’ की स्मृति में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पुरष्कृत किया जाएगा।

आयोजित कार्यक्रम में ट्रस्टी रवि रावत, नागरिक मंच के अध्यक्ष रघुवीर सिंह रावत, प्रादेशिक शिल्पकार संगठन के अध्यक्ष हरीश चन्द्र शाह, हुक्म सिंह टम्टा, पालिटेक्निक कालेज की शैलजा सिंह तथा श्रीकांत की बतौर अतिथि प्रभावी उपस्थित रही।

आयोजन समापन पर ट्रस्ट सचिव नरेश नौडियाल द्वारा सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए संयोजक मंडल, सहयोगी साथियों, आमंत्रित अतिथियों, विद्यालय प्रबंध समिति, विद्यालय परिवार, मीडिया सहयोगियों सहित प्रतिभागी स्कूली नौनिहालों का आयोजन को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया गया। आयोजित कार्यक्रम का मंच संचालन मनोहर चमोली द्वारा बखूबी किया गया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *