इंदिरापुरम रामलीला मैदान में महाकौथिग का आयोजन होने जा रहा है
इस वर्ष होने वाले 9 दिवसीय महाकौथिग (21 दिसंबर से 29 दिसंबर 2019 को रामलीला मैदान ,शक्ति खण्ड 2 इंदिरापुरम गाजियाबाद में आयोजित होने जा रहा है। इस महाकौथिग मे भारत सरकार, उत्तरप्रदेश सरकार एवं उत्तराखंड सरकार से कई मंत्री व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होगे। मेला आयोजक द्धारा मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के कर कमलो से इस भव्य महाकौथिग का उद्धघाटन होगा।
विश्व प्रसिद्ध महाकौथिग के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड के *्मु्ख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से उत्तराखंड सचिवालय में शिष्टाचार भेंट की। साथ ही मुख्यमंत्री ने 9 दिवसीय महाकौथिग के सफल आयोजन के लिए अग्रिम बधाई व शुभकामनाएँ दी। साथ इस आयोजन दिन 11 नवम्बर 2019 को डॉ हर्षवर्धन केंद्रीय मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भारत सरकार), प्रहलाद सिंह पटेल, केंद्रीय संस्कृति मंत्री, भारत सरकार) एवं श्याम जाजू (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा) से महाकौथिग के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। साथ ही इस वर्ष होने वाले 9 दिवसीय (21 से 29 दिसंबर 2019) महाकौथिग आयोजन का निमंत्रण भी दिया।
संस्था के मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान ने इस वर्ष होने वाले महाकौथिग के बारे में जानकारी देते हुवे बताया कि गंगोत्री धाम के स्वरुप को विधिवत रूप में शुशोभित किया जायेगा, जहा धर्म संस्कृति, स्वरोजगार सृजन, व लोक कलाओं का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।
महाकौथिग की संस्थापक, श्रीमती कल्पना चौहान व अध्यक्ष, केवल लखेड़ा के सानिध्य में प्रतिनिधि मंडल में राजेन्द्र चौहान (मुख्य संयोजक, महाकौथिग), अर्जुन सिंह राणा, (अध्यक्ष, दिल्ली प्रदेश पर्वतीय प्रकोष्ठ, भाजपा), दिनेश चमोली (समाजसेवी), श्रीमती मीना भंडारी जी (पार्षद, इंदिरापुरम), बलराज सिंह नेगी (महासचिव, महाकौथिग) सुशील रावत (सदस्य, महाकौथिग) उपस्थित रहे।