दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

दिल्ली में प्रतिदिन उत्पन्न होने वाले 768 मीलियन गैलन सीवेज में सिर्फ 34 मीलियन गैलन सीवेज ही ट्रीटमेंट करती है केजरीवाल सरकार—रमेश बिधूड़ी

दिल्ली में कोयले और डीजल पर चलने वाले 784 कंपनियों को सीएनजी में बदलने का वायदा आज तक पूरा नहीं कर पाई केजरीवाल सरकार—रमेश बिधूड़ी

नई दिल्ली, 4 नवम्बर। भाजपा सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने आज एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जल और वायु के प्रदूषण से आज दिल्ली के आम जनों की जिंदगी में कई सारी बीमारियों का समावेश हो रहा है, लेकिन केजरीवाल सरकार को इसकी चिंता नहीं है। अपने 2013, 2015 और 2020 के मेनिफेस्टों में आम आदमी पार्टी के मुखिया ने कहा था कि यमुना की कुल 22 किलोमीटर की लंबाई को साफ करके उसमें डुबकी लगवाऊंगा लेकिन आज यमुना की स्थिति क्या है, इसको बताने की जरुरत नहीं है। प्रेसवार्ता में प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना एवं श शुभेन्दू शेखर अवस्थी उपस्थित थे।

श्री रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली के अंदर प्रतिदिन 768 मीलियन गैलन सीवेज उत्पन्न होता है लेकिन उनमें से सिर्फ 34 मीलियन गैलन सीवेज का ही ट्रीटमेंट किया जाता है बाकी पिछले आठ साल बितने के बाद भी सीधे यमुना में गीरते हैं। इतना ही नहीं 1700 अनाधिकृत कॉलोनियों में से 1000 कॉलोनियों में सीवेज ही नहीं है और केजरीवाल दिल्ली को लंदन बनाने की बात करते थे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के रुप में आम आदमी पार्टी को आठ महीने होने के बावजूद पंजाब में पराली घटने के बावजूद 33 फीसदी पराली जलाने के मामलों की संख्या में ब़ढ़ोतरी हो चुका है।

श्री रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली के अंदर 784 ऐसी कंपनियां चलती है जो कोयले और डीजल से चलती है जिसे सीएनजी में बदलने का वायदा करने बावजूद केजरीवाल सरकार ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली जब अपने मुख्यमंत्री की राह देख रही है तो केजरीवाल दूसरे राज्यों में घूम रहे हैं। आखिर अपनी जिम्मेदारियों से अरविंद केजरीवाल कब तक भागते रहेंगे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *