पंजाब नैशनल बैंक में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन
पंजाब नेशनल बैंक ने बैंक के प्रधान कार्यालय, द्वारका, नई दिल्ली में सुनील मेहता, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, संजीव शरण और एल.वी. प्रभाकर, कार्यकारी निदेशकगण की उपस्थिति में देश के 72 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया । एस के नागपाल मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारी, बैंक के कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों ने समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर, बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ सुनील मेहता ने सभी को राष्ट्रीय शपथ दिलाई जिसके बाद सभी ने मिलकर राष्ट्रीय गान गाया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए सुनील मेहता ,एमडी एवं सीईओ, ने आजादी का मूल्य समझाया। उन्होंने उल्लेख किया कि बैंकिंग उद्योग सबसे चुनौतीपूर्ण चरण से गुज़र रहा है और हम सभी को अग्रणी बने रहने तथा राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए कड़े प्रयास करने होंगें। । उन्होंने पीएनबी परिवार के सभी सदस्यों को बैंक, समाज और राष्ट्र के हित में शीघ्र और सही निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने केंद्रीकृत ऋण प्रसंस्करण केंद्रों और व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण शाखाओं को शुरू करके बैंक में किए गए परिवर्तनों पर जोर दिया। उन्होंने पीएनबी परिवार के सभी सदस्यों को बैंक को और अधिक उत्पादक, लाभदायक एवं कुशल संस्था में बदलने के लिए प्रोत्साहित किया I इस अवसर पर, पीएनबी प्रेरणा – पीएनबी महिला कल्याण संस्था के सदस्यों ने महिलाओं के सशक्तिकरण और बच्चों की शिक्षा के लिए तीन सीएसआर गतिविधियों का आयोजन किया I बच्चों द्वारा हवा में तिरंगे गुब्बारे छोड़े जाने के साथ इस समारोह का समापन हुआ।