रजनीश कुमार ने एसबीआई के परतापुर इंडस्ट्रियल एस्टेट में एस एम ई शाखा का उद्घाटन किया
मेरठ. देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष रजनीश कुमार अपने गृहनगर मेरठ आए और वहां समाज कल्याण के लिए कुछ विकास कार्यों का उद्घाटन किया। अध्यक्ष ने एस एम ई ग्राहकों को समर्पित परतापुर इंडस्ट्रियल एस्टेट शाखा का भी उद्घाटन किया जहां उन्होंने मुद्रा ऋणों के लाभार्थियों को सम्मानित किया और ग्राहकों को मुद्रा ऋणों के फ़ायदों से अवगत करवाया। श्री कुमार ने छावनी क्षेत्र में वयोवृद्ध सैनिकों के साथ भी समय बिताया और मेरठ कॉलेज भी गए।
सैनिक छावनी के दौरे के दौरान श्री कुमार ने अन्य सैन्य कर्मियों के साथ मिल कर वहां 501 पौधे लगाए। उन्होंने एस बी आई कि ओर से अनुभवी सैनिकों को 3 मोटर युक्त व्हील चेयर्स तथा विशेष रूप से डिज़ाइन किए 3 दोपहिया वाहन भी भेंट किए। उन्होंने मिलिट्री अस्पतालए मेरठ छावनी के लिए 2 ई रिक्शा भी भेंट किए। इसके अलावा श्री कुमार ने बी ए वी इंटर कॉलेज में स्मार्ट क्लासरूम उपकरण तथा कक्षा 6 से 12 के छात्रों को सीबीएसई से अनुमोदित डिजिटल पाठ्य सामग्री भी दी। अपने दौरे के दौरान एसबीआई अध्यक्ष, रजनीश कुमार ने कहा कि घर आना हमेशा ही एक बहुत ही ख़ास अनुभव होता है और मैं भाग्यशाली हूँ कि मुझे मेरठ को बेहतर बनाने के लिए अपना तुच्छ योगदान देने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि इस नगर में सदा ही एसएमई व्यवसाय प्रमुख रहा है और यहां के निवासियों की वित्तीय आवश्यकताओं में सहयोग देने के लिए मुद्रा ऋण जैसी योजनाएं तथा अन्य उत्पाद उन्हें उपलब्ध करवाए जाते रहे हैं। मेरठ के लिए यह दिन स्मृतियों से परिपूर्ण था जब श्री कुमार अपने जीवन के अनेक प्रारंभिक वर्ष मेरठ में बिताए उन्होंने यहां चिकित्सकों, शिक्षाविदों, सैन्य अधिकारियों, व्यवसायियों तथा शहर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मुलाक़ात की।