भुम्याल विकास मंच द्वारा होली मिलन का आयोजन
दिल्ली। आगमी 25 फरवरी को भुम्याल विकास मंच द्वारा उत्तराखण्डी सांस्कृतिक होली मिलन एवं बसंतोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए भुम्याल विकास मंच के अध्यक्ष दयाल सिंह नेगी ने बताया कि पश्चिमी विनोद नगर स्थित श्री बदरीनाथ मंदिर पार्क में 25 फरवरी को अपराहन 3 बजे से सांस्कृतिक होली मिलन एवं बसंतोत्सव का आयोजन किया जायेगा। श्री नेगी ने उक्त आयोजन को सफल बनाने की करते हुए लोगों से अधिकाधिक संख्या में आयोजन में ‘ाामिल होने का अनुरोध किया।