उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

आँनलाईन खाद्य वितरण प्रणाली से पर्वतीय क्षेत्रों मे ही नही मैदानी क्षेत्रों में दिक्कतों का सामना करना पड रहा है-जसवीर राणा

कोटद्वा,।कोटद्धार मे कांग्रेस पार्टी द्वारा सरकार के खाद्या वितरण प्रणाली को ऑनलाईन खाद्यान वितरण के र्निणय का विरोध करते हुए, उत्तराखंड में खाद्यान वितरण पुरानी प्रणाली के द्वारा ही किये जाने की माँग की है।पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन प्रेषित किया | ज्ञापन में उत्तराखंड सरकार द्वारा सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में उपभोक्ताओं को खाद्यान वितरण ऑनलाईन कर दिया गया है जिस कारण ऑनलाईन प्रणाली द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों मे ही नही अपितु मैदानी क्षेत्रों में दिक्कतों का सामना करना पड रहा है ,इन्टरनेट की उपलब्धता न होने के कारण कई उपभोक्ता खाद्यान प्राप्त करने से वंचित रह जा रहे है तथा पूरी तैयारी न होने के कारण ऑनलाईन खाद्यान वितरण मे काफी परेशानियाँ उत्पन्न हो रही है

पर्वतीय क्षेत्रों में तो कई राशन डीलरों के पास ऑनलाईन सुविधा नही है तथा कई राशन डीलरों को लैपटॉप को संचालन की जानकारी नही है जिस कारण राशन वितरण नही हो पा रहा है, इससे प्रतीत होता है कि राज्य सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के प्रति गम्भीर नही है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है |
कांग्रेसजनों द्वारा जनहित में महामहिम राज्यपाल से मॉग की है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से ऑनलाईन राशन वितरण की व्यवस्था समाप्त कर पुरानी व्यवस्था लागू करने की माँग की है |
ज्ञापन देने वालों में
पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा के साथ पूर्व प्रधान बृजेंद्र नेगी ,आशुतोष कण्डवाल,सुनील खत्री, विक्रम रावत, अतुल नेगी , कुलदिप रावत,सत्यपाल पटवाल सहित कई कांग्रेसजन शामिल थे…

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *