दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

डिजिटल मीडिया व सोशल मीडिया भव्य अवार्ड समारोह 2019 सम्पन्न

सी एम पपनैं
नई दिल्ली। इन्द्रप्रस्थ मीडिया हब द्वारा आयोजित दूसरा डिजिटल मीडिया व सोशल मीडिया अवार्ड 2019 एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में  25 अगस्त आईपीपीसीआई व न्यूजचक्र के सहयोग से भव्य समारोह आयोजित कर सम्पन्न हुआ। देश के विभिन्न राज्यो के डिजिटल मीडिया, वेबपोर्टल व यूट्यूब चैनल के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 146 पत्रकारों को “डिजिटल मीडिया व सोशल मीडिया अवार्ड 2019” से नवाजा गया।
वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अनूप चौधरी की अध्यक्षता, समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवरत मेजर जनरल पी के सहगल, अन्य विशिष्ट अतिथियों मे मेजर जनरल संजय सूरी, ब्रिग्रेडियर के डी मल्होत्रा, डॉ अखिलेश अग्रवाल (प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ), बी एम एस दिल्ली प्रभारी ब्रिजेश कुमार, डॉ विपिन मेहता (आयुर्विद विशेषज्ञ) तथा अन्य अतिथियो मे वरिष्ठ पत्रकार संजय उपाध्याय, प्रदीप महाजन, नरेंद्र भंडारी, विजय शर्मा, अजय गहलोत, सुनील गुप्ता, भूपेंद्र चौधरी व गिरीश आर्य (भारतीय मजदूर संघ) इत्यादि के हाथों पत्रकारो को सम्मान प्रदान किया गया।
सम्मान पाने वाले पत्रकारों में अजय गुप्ता (हरियाणा), अनिल कुमार चौहान (जयपुर), अनोखे लाल द्विवेदी (नोएडा), गोरख राना सुखीजा (मोहाली, पंजाब),  मनु सिंघवी (चंडीगढ़),  राजश्री चौधरी (सबला उत्कर्ष, दिल्ली), संजीव कुमार (बिहार), शिव नारायण (देवभूमि, दिल्ली), सन्तोष सूर्यवंशी (दिल्ली) उमेश सिंघल (दिल्ली) इत्यादि के साथ-साथ उत्तराखंड देहरादून के सुनील गुप्ता, शिव सेमवाल, राकेश ध्यानी, शिव नारायन सिंह, ऋषिकेश से देवेंद्र कुमार, पौड़ी से आशुतोष नेगी एवं अल्मोड़ा से राकेश चंद्रा सम्मान पाने वालों मे मुख्य थे।
सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य कर लोगो का जीवन सुधारने, रोजगार की दिशा देने, नशे की लत छुड़ाने, सडक दुर्घटना मे घायल लोगों की जान बचाने वाले परोपकारी अजय कुमार, दिनेश कुमार दीक्षित, मोहन लाल, रमेश्वर सिंह को आयोजको द्वारा शॉल ओढा कर व स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। आयोजित आयोजन कार्यो को निष्ठा पूर्वक निभाने हेतु सिमरन व शीतल को भी डिजीटल मीडिया अवार्ड से नवाजा गया।
सम्मान समारोह से पूर्व पत्रकारो से खचा-खच भरे सभागार के मंच से अविनाश सरकार व तीर्थांकर सरकार द्वारा वर्कशॉप के माध्यम से डिजीटल मीडिया मौजो तकनीक भाग एक व दो पर आडियो, वीडियो व विजवल पर विशेष जानकारी दी गई। साथ ही डिजिटल मार्केटिंग क्या है? इस माध्यम से कैसे जीवन यापन की राह खोजी जा सकती है, के पहलुओं पर डिजीटल तकनीक विशेषज्ञयो ने सारगर्भित प्रकाश डाला। ट्रेडिशनल व डिजीटल मार्केटिंग के अंतर को स्पष्ट किया। डिजिटल मार्केटिंग मे कंटेंट के ज्ञान को मुख्य बताया।
आडियो वर्जन की बढ़ती डिमांड पर एप डाउनलोड करना, आडियो सुनने के लिए तकनीक की जानकारी। स्टोरेज की समस्या के निदान इत्यादि की भी बृहद जानकारी से अवगत कराया गया। अविनाश सरकार ने अवगत कराया, विगत समारोह मे उन्होंने आईपीपीसीआई मे मौजो तकनीक लागू करवाई थी, जो सफल रही। उन्होंने कहा, आज की वर्कशाप मे भाग तीन पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर आमंत्रित अतिथियो द्वारा “मदरलैण्ड वॉइस” दैनिक अखबार का लोकार्पण भी किया गया।अखबार के संपादक संजय उपाध्याय ने अपने वक्तव्य मे अवगत कराया, प्रकाशित यह हिंदी अखबार नए फ्लेवर व नए अंदाज मे राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दों, लेख, समाचार इत्यादि को महत्ता देगा, जिससे राष्ट्र परमशक्ति की ओर बढ़ सके। अवगत कराया, न्यूजपोर्टल, न्यूजचैनल की शुरुआत आज से कर दी गई है। सोशल मीडिया, यूट्यूब मे भी उपलब्ध है। आडियो के द्वारा इसके समाचारों को सुन सकते हैं। आयोजको द्वारा सभी गणमान्य आतिथियो का शॉल ओढ़ा कर व मोती माला पहना कर अभिनन्दन किया गया।
मुख्यअतिथि सेवानिवरत मेजर जनरल पी के सहगल, मेजर जनरल संजय सूरी, ब्रिगेडियर के डी मल्होत्रा ने अपने संबोधन मे पत्रकारों के कार्यो व योगदान की भूरि- भूरि प्रशंसा की। समारोह मे आमंत्रित करने पर आयोजको का आभार व्यक्त किया। अपने वक्तव्य मे सेना के इन अधिकारियों ने व्यक्त किया, मीडिया का साथ मिलने पर पाकिस्तान के हौसले पस्त किए जा सकते हैं। व्यक्त किया, पत्रकार लोकतंत्र के रक्षक हैं। ढाल व तलवार हैं। प्रत्येक पहलू चाहे वह सरकार का हो या जनमानस का पत्रकार उठाते हैं। पत्रकारों की कलम मे शक्ति है। पत्रकार माध्यम हैं, सदुपयोग होने पर समाज को उन्नति के पथ पर ले जाने की क्षमता व शक्ति रखते हैं। कलम का दुरूपयोग होने पर हास होगा। सेना से जुड़े अधिकारियों ने कहा आज मीडिया ने समाज मे व्यापक बदलाव ला दिया है।व्यक्त किया, वर्तमान मे डिजिटल मीडिया की पहुच गांव के आखरी जन तक है, चाहे वह जम्मू कश्मीर ही क्यों न हो। महिला पत्रकारों की छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश के अन्य संवेदनशील इलाको की रिपोर्टिंग की वक्ताओं ने तारीफ़ की। व्यक्त किया, पत्रकारो को सेना की जानकारी कम होती है। सैनिक किन हालातों मे काम करते हैं, यह पत्रकारो को जानना आवश्यक हैं। नही तो कभी-कभी एक तरफा रिपोर्टिंग हो जाती है, इसे समझना होगा।
आयोजन के मध्य डॉ अखिलेश अग्रवाल (प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ) ने पत्रकारो को मानसिक पीड़ा से उबरने हेतु प्राकृतिक चिकित्सा व योग पर सारगर्भित जानकारी दी। भारतीय मजदूर संघ के गिरीश आर्य, डब्ल्यू जे आई के राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी व न्यूजचक्र के विजय शर्मा व वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप महाजन ने भी पत्रकारो को संबोधित किया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहे आई डब्ल्यू जे अध्यक्ष अनूप चौधरी ने समस्त सम्मानित हुए पत्रकारो को मुबारकबाद दी। मुख्य अतिथि व अन्य विशिष्ट अतिथियो का सम्मान समारोह मे आने पर आभार व्यक्त किया। आयोजन के समापन की घोषणा की।
Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *