नई दिल्ली स्थित शो रूम पर भारत की पहली इन्टरनेटयुक्त कार मोरिस गैरेज हेक्टर को लॉंच
नई दिल्ली , भारतीय स्टेट बैंक, दिल्ली मंडल के मुख्य महाप्रबंधक विजय रंजन ने एमजी मोटर्स, अफ्रीका एवेन्यू, सफदरगंज एन्क्लेव, नई दिल्ली स्थित शो रूम पर भारत की पहली इन्टरनेटयुक्त कार मोरिस गैरेज हेक्टर को लॉंच किया। मोरिस गैरेजेज़ 1924 से एक प्रतिष्ठित ब्रिटिश ब्रांड है। नई लॉंच की गई एमजी हेक्टर भविष्य की कार है जो नवीनतम तकनीकी युक्त प्रीमियम एसयूवी है। प्रधान डीलर अमित पाहवा ने इस एसयूवी के विभिन्न विशेषताओं के बारे में विस्तार से बताया। कार के लिए यह मानवीय चीजें हैं जो मनुष्य के साथ संवाद करती है और उनके अनुरोध/आदेशों पर प्रतिक्रिया देती है। इस अवसर भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक सुशील कुमार एवं क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।