उत्तर प्रदेशराज्यराष्ट्रीय

एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा जेवर एयरपोर्ट : योगी

ग्रेटर नोएडा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश का ही नहीं एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।

इस एयरपोर्ट से 2024 में उड़ान शुरू हो जाएगी। यह यूपी का पांचवां इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। इससे पहले लखनऊ, वाराणसी में इंटरनेशनल एयरपोर्ट थे। कुशीनगर का भी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट शुरू हो चुका है। अयोध्या में भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पूरी तरह से प्रदूषणमुक्त होगा।

मुख्यमंत्री मंगलवार को 25 नवम्बर को होने वाले जेवर एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जेवर एयरपोर्ट नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण मिलकर बना रहा है। केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। व्यापक संभावनाओं को देखते हुए युवाओं को रोजगार देगा। एयरपोर्ट के पास ही फिल्म सिटी बनने जा रही है जहां बहुत बड़ा निवेश होगा।

एयरपोर्ट के पास ही डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर अलीगढ़ में बन रहा है। मेडिकल डिवाइस पार्क व इलेक्ट्रानिक्स सिटी भी बनने जा रही है। यूपी में इंफ्रास्ट्रक्चर के बहुत बड़े काम हो रहे हैं। यूपी में एक्सप्रेस वे का जाल फैल रहा है। देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस वे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे शुरू हो चुका है। बुदेलखंड एक्सप्रेस वे भी लगभग बनकर तैयार हो चुका है। गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य भी बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है। ईस्टर्न व वेस्र्टन फ्रेट कॉरिडोर भी महत्वपूर्ण है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस व बलिया एक्सप्रेस वे पर काम चल रहा है।

उन्होंने कहा कि इंटरस्टेट कनेक्टविटी के तहत नेपाल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा स्टेट को फोर लेन से जोड़ रहे हैं। वर्ष 2017 तक प्रदेश में सिर्फ दो एयरपोर्ट चालू थे। उड़ान योजना के तहत 9 एयरपोर्ट शुरू हो चुके हैं। 11 नए एयरपोर्ट बन रहे हैं। सोनभद्र, ललितपुर, आजमगढ़, अलीगढ़, सहारनपुर, मेरठ, श्रावस्ती में एयरपोर्ट बन रहे हैं। मुरादाबाद में एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। प्रदेश के 80 स्थानों को एयरपोर्ट से जोड़ दिया गया है। पिछले चार-पांच साल में एयर कनेक्टविटी बहुत बढ़ गई है। उन्होंने विपक्षियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लोग यह कहते फिर रहे हैं कि यह काम हमने करने की सोची थी। इस मौके पर प्रशासन, पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *