दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

न्याय योजना लाखों युवाओं को रोजगार दिलवाएगी: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा पांच महीने पहले मैंने कांग्रेस पार्टी के इकॉनमिस्ट्स को अपने कमरे में बुलाया, उनसे कहा देखिए, मैं एक काम करना चाहता हूँ, मुझसे कहते हैं क्या करना चाहते हैं, मैंने कहा देखिए, ये चौकीदार ने 15 लोगों को लाखों करोड़ रुपया दिया, अब कांग्रेस पार्टी लाखों-करोड़ो लोगों को पैसा देना चाहती है। हिल गए, मैं बता रहा हूँ, हिल गए, कहते हैं, राहुल जी, ऐसे थोड़े ही होता है, नरेन्द्र मोदी जी ने 15 लाख का झूठ बोला था, आप जनता को मत बोलिए कि बैंक अकाउंट में पैसा डालेंगे। मैंने कहा मैं बोलना नहीं चाहता हूँ, मैं करना चाहता हूँ। कहते हैं, राहुल जी, सरकार ऐसे लोगों के बैंक अकाउंट में पैसा नहीं डाल सकती। मैंने उनसे कहा, अच्छा! तो ये अनिल अंबानी के जो बैंक अकाउंट में पैसा डाला है, क्या ये जापान की सरकार ने डाला है क्या? चीन की सरकार ने डाला है क्या? ये तो हिंदुस्तान की सरकार ने डाला है। मैंने उनसे कहा, जाइए, पांच महीने हैं, पता लगाइए, पांच महीने में मुझे बता दीजिए, कितना पैसा हम गरीबों के बैंक अकाउंट में डाल सकते हैं? कहते हैं, राहुल जी कितने लोगों की बात कर रहे हैं, आप? मैंने कहा मैं 25 करोड़ लोगों की बात कर रहा हूँ, पांच करोड़ परिवारों की बात कर रहा हूँ, किसान, मजदूर, बेरोजगार युवा, इन लोगों की बात कर रहा हूँ। मैंने कहा ये क्या, (तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा) ताली मत बजाइए, पहले सुनिए, मैंने कहा ये कैसे? मैं थोड़ा हैरान हुआ, मैंने कहा 72 हजार रुपए 5 करोड़ परिवारों को! ये तो बहुत ज्यादा पैसा है, मैंने सोचा था आप कहोगे, 5 हजार रुपए, 10 हजार रुपए। आप मुझे कह रहे हो कि 5 करोड़ परिवारों को हिंदुस्तान की सरकार 3 लाख 60 हजार रुपए 5 साल के अंदर दे सकती है, नुकसान तो नहीं होगा। अगर हमने ये किया, तो कुशीनगर के किसानों का, छोटे दुकानदारों का, मिडिल साइज बिजनेस वालों का, छोटे बिजनेस वालों का नुकसान तो नहीं होगा। कहते हैं, राहुल जी, नुकसान नहीं, फायदा होगा। राहुल जी, ये तो हमें अब करना ही पड़ेगा। मैंने कहा, क्यों? कहते हैं, जब नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी की और भाईयो और बहनों, कुशीनगर के किसानों, दुकानदारों, आप इसको अच्छी तरह सुनिए, कहते हैं, राहुल जी, जब नरेन्द्र मोदी जी ने नोटबंदी की, गब्बर सिंह टैक्स लागू किया, जो जनता माल खरीदती थी, शर्ट, पैंट, जूता, टी शर्ट, टोपी, चश्मा, टुथ पेस्ट, टुथ ब्रश जो भी खरीदती थी, जनता ने खरीदना बंद किया, पैसा ही नहीं था, नरेन्द्र मोदी ले गया, लाइन में खड़ा करके ले गया। जैसे ही हिंदुस्तान के लोगों ने माल खरीदना बंद किया, वैसे ही दुकानदारों ने माल बेचना बंद किया, कोई खरीद ही नहीं रहा था। जैसे ही दुकानदारों ने माल बेचना बंद किया, दुकानें बंद हुई वैसे ही हिंदुस्तान की फैक्ट्रियाँ एक के बाद एक, एक के बाद एक बंद होने लग गईं। राहुल जी, 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज, नोटबंदी, गब्बर सिंह टैक्स की देन है। राहुल जी हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था चालू ही नहीं हो रही है। राहुल जी, जैसे ही हम न्याय योजना का पैसा, 72 हजार रुपए, 5 करोड़ परिवारों के बैंक अकाउंट में डालेंगे, 25 करोड़ लोगों के बैंक अकाउंट में डालेंगे, जनता माल खरीदना शुरु करेगी, ये जो माताएं आई हैं, ये अपने बच्चों के लिए, अपने लिए चीजें खरीदेंगी। साबुन, साड़ी, टी शर्ट, जूता, जैसे ही 25 करोड़ लोग माल खरीदना शुरु करेंगे, दुकानें माल बेचना शुरु करेंगी। जैसे ही दुकानें सामान बेचना शुरु करेंगी, फैक्ट्रियाँ चालू हो जाएंगी, जो नरेन्द्र मोदी जी ने बेरोजगारी हिंदुस्तान को दी है, वो गायब हो जाएगी। टीम ने बताया, राहुल जी, आपने ये हमसे सवाल पूछा था, मगर हम आपको बता रहे हैं कि न्याय योजना के बिना हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था चालू ही नहीं हो सकती है, ये करना ही पड़ेगा। भाईयो और बहनों, जैसे ट्रैक्टर में डीजल डाला जाता है, गाड़ी में पेट्रोल जाता है, उस डीजल, पेट्रोल को नरेन्द्र मोदी जी ने हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था के इंजन से निकाल दिया है। अब वो वहाँ बैठे चाबी घुमाते रहते हैं, कुछ नहीं हो रहा। न्याय योजना हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था के इंजन के अंदर डीजल है, जैसे ही ये डीजल अंदर जाएगा, हम चाबी घुमाएंगे, धड़ाक से हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था चालू हो जाएगी और ये मत सोचिए कि ये पैसा किसानों को नहीं मिलेगा। ये मत सोचिए कि ये पैसा बेरोजगार युवाओं को नहीं मिलेगा, मत सोचिए कि ये पैसा, ये जो माताएं-बहनें आई है, इनको नहीं मिलेगा। जिसकी भी आमदनी 12 हजार रुपए प्रति महीना से कम है, मैं आपको गारंटी दे रहा हूँ, उन परिवारों के बैंक अकाउंट में 72 हजार रुपए साल का, 3 लाख 60 हजार रुपए 5 साल के, हर महीने 6 हजार रुपए डाल दिए जाएंगे। अब यहाँ बहुत सारे पुरुष हैं, मुझसे गुस्सा मत होना, एक बात मैं कहना चाहता हूँ, बाद में मेरी शिकायत करोगे, अभी मैं साफ बता देना चाहता हूँ, आरपीएन सिंह याद रखना, मैंने कहा है यहाँ पर, नहीं तो फिर बाद में शिकायत होगी, मेरी गलती नहीं है। भाईयो, ये पैसा 5 करोड़ महिलाओं के बैंक अकाउंट में जाएगा, आपके बैंक अकाउंट में नहीं आएगा। मैं जानता हूँ कि महिलाएं, सोच समझकर पैसे का इस्तेमाल करती हैं। ये आपके ऊपर है आप जाकर उनसे मांग लीजिए, वो आपके और उनके बीच में है, मगर गरीबों के बैंक अकाउंट में, महिलाओं के बैंक अकाउंट में 72 हजार रुपए जा रहा है। ये देखिए, महिलाएं, ताली बजा रही हैं (महिलाओं को ताली बजाते हुए देखकर कहा)।
जो नरेन्द्र मोदी ने आपसे छीना, वो हम आपको वापस देना चाहते हैं। अब ये किसानों का एरिया है, खेती का सेंटर है। हमारे समय हर साल एमएसपी बढ़ती थी, नरेन्द्र मोदी नई बीमा योजना लाए, आपसे कहा, नई बीमा योजना है, जबरदस्त फायदा होगा, देश को उन्होंने अलग-अलग उद्योगपतियों के हाथ बांट दिया। आपने अपना पैसा दिया, बीमा का पैसा दिया। भाईयो और बहनों, 10 हजार करोड़ रुपए, आपका पैसा, नरेन्द्र मोदी ने आपके बीमे के पैसे को उन्ही 15-20 लोगों को दिया है। डिस्ट्रिक्ट्स बांट दिए। पूरा का पूरा जम्मू-कश्मीर अनिल अंबानी को दिया। अडानी जी को दिया, अलग-अलग बिजनेस वालों को आपके बीमा का कंट्रोल दे दिया। हमने किसानों से बात की पूछा, भईया बताओ क्या बात है। आपने हमें कहा कि नरेन्द्र मोदी आए थे, कहा था, 100 दिन के अंदर शूगर मिल खुल जाएगी, आज तक बंद पड़ी है। मैं आपको झूठे वायदे नहीं करुँगा, मैं 2-3 चीजें आपको साफ कह दूँगा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में चुनाव हुआ, हमने वहाँ सीधा कह दिया, 10 दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ हो जाएगा, भाईयो और बहनों, 10 दिन नहीं लगे, दो दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ हो गया। तो शुरुआत कहाँ से होगी, सुनिए, बात पैसे की होती है, पूरा का पूरा मामला पैसों के बारे में होता है। हर साल हिंदुस्तान की सरकार बजट बनाती है, उसमें हिंदुस्तान की सरकार तय करती है कि इतना पैसा हम डिफेंस फोर्सेस को देंगे, इतना पैसा हम शिक्षा पर करेंगे, इतना पैसा हम स्वास्थ्य में डालेंगे, इतना पैसा हम सड़को में डालेंगे। हमने किसानो से बात की, किसानों ने एक सुझाव दिया, एक बहुत ही ऐतिहासिक सुझाव। किसानों ने हमें कहा, देखिए, बात पैसे की है, आप हमें साल की शुरुआत में ही बता दीजिए कि हिंदुस्तान के किसानों को हिंदुस्तान की सरकार कितना पैसे देने जा रही है। राहुल जी, आप दो बजट बनाइए, एक बजट मत बनाइए। एक बजट आप बनाइए सिर्फ किसानों का, उसमें आप हमें बता दीजिए, पहले ही बता दीजिए, कुशीनगर के किसानों को कितना पैसा मिलेगा? हिंदुस्तान के किसानो को कितना पैसा मिलेगा, कितनी एमएसपी बढ़ाई जाएगी, कितने नए युनिट लगेंगे, कहाँ-कहाँ, फैक्ट्रियाँ लगाई जाएंगी, फूड पार्क कहाँ लगेंगे, बीमा का पैसा कितना मिलेगा, कंपंसेशन कितना मिलेगा? राहुल जी दूध का दूध, पानी का पानी कर दीजिए। आपने जो कहा, आप मालिक हो, आपने ऑर्डर दिया, हमने माना, 2019 में पहली बार, हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार दो बजट बनेंगे। भाईयो और बहनों, पहले बाद में नहीं। पहले किसानों का एक बजट तैयार होगा, लोकसभा में पेश होगा। उसमें हम आपको बता देंगे कि प्रकार से हम किसानों की मदद करेंगे, दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। दूसरी बात आप भूलिए मत, 72 हजार करोड़ रुपए हमने किसानों का कर्जा माफ किया था, आपने ऑर्डर दिया था, हमने करके दिखा दिया। किसानों नें हमें कहा, राहुल जी, एक बात हमें समझा दीजिए, समझ नहीं आती। मैनिफेस्टो बन रहा था, किसानों से मिल रहे थे, सवाल पूछ रहे थे, राहुल जी, समझ नहीं आती बात, ये चोर अनिल अंबानी है, इसने 45 हजार करोड़ रुपए कर्जा लिया, वापस नहीं दिया, ये बाहर घूमता है। अनिल अंबानी जेल के अंदर है या बाहर है, अंदर है क्या, (जनता ने कहा, बाहर), बाहर है। विजय माल्या अंदर है या बाहर, (जनता ने कहा, बाहर), राहुल जी ये सब चोर बाहर हैं, मगर कुशीनगर का किसान 20 हजार रुपए लेता है, आंधी आ जाती है, तूफान आ जाता है, वह कर्ज लौटा नहीं पाता और 20 हजार रुपए के लिए उसे जेल में डाल देते हैं। राहुल जी क्या ये आपको न्याय लगता है? क्या ये आपको सही लगता है? भाईयो और बहनों, क्या आपको सही लगता है कि अनिल अंबानी जेल के बाहर रहे और हिंदुस्तान का मेहनती किसान, ईमानदार किसान जेल के अंदर, नहीं न, (जनता ने कहा, नहीं)। अब सुनिए, कांग्रेस पार्टी एक ऐतिहासिक काम करने जा रही है और कुशीनगर कि किसान आप इस बात को अच्छी तरह सुनिए आपके भविष्य की बात है, कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है, 2019 के चुनाव के बाद हिंदुस्तान का कोई भी किसान, कुशीनगर का कोई भी किसान कर्जा न लौटाने के लिए जेल में नहीं डाला जा सकेगा। और सुनिए, युवाओं की बात। मोदी जी ने कहा था, दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार मिलेगा, झूठ, मैं सच्चाई बता देता हूँ। न्याय योजना लाखों युवाओं को रोजगार दिलवाएगी, फैक्ट्रियाँ चालू होंगी, दुकानें शुरु होंगी, युवाओं को रोजगार मिलेगा, मगर हम वहाँ नहीं रुकेंगे। मैंने पता लगाया है, 22 लाख सरकारी नौकरियाँ आज खाली पड़ी हैं, मैं स्टेज से गारंटी दे रहा हूँ, एक साल के अंदर 22 लाख सरकारी नौकरियाँ हम आपके हवाले कर देंगे। 10 लाख युवाओं को हिंदुस्तान में, पंचायतों में रोजगार दिया जा सकता है, 10 लाख युवाओं को हिंदुस्तान की सरकार पंचायतों में रोजगार दे देगी मेरी गारंटी है, मगर मैं आपको यहाँ से झूठ नहीं बोलूँगा। मैं नहीं बोलूँगा, कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा। मैं नहीं बोलूँगा, 15 लाख रुपए बैंक अकाउंट में डालेंगे, सच्चाई बोलूँगा, 72 हजार रुपए साल के, 3 लाख 60 हजार रुपए 5 साल में हम बैंक अकाउंट में डालकर दिखा देंगे। 2019 के बाद कुशीनगर का कोई भी युवा, यूपी का कोई भी युवा, हिंदुस्तान का कोई भी युवा, जो चीन से मुकाबला करना चाहता है, देश को रोजगार देना चाहता है, बिजनेस चालू करना चाहता है, एक छोटी फैक्ट्री लगाना चाहता है, आपको फैक्ट्री खोलने के लिए, बिजनेस खोलने के लिए किसी डिपार्टमेंट से, किसी सरकारी डिपार्टमेंट से परमिशन लेने की जरुरत नहीं, खत्म। आप देश को रोजगार दो, आप फैक्ट्री चालू करो, आप बिजनेस चालू करो, मेड इन कुशीनगर, मेड इन इंडिया चालू करो, तीन साल बाद आप सरकार के पास जाना, कहना देखो, मैंने चीन से मुकाबला किया, मैंने देश को रोजगार दिया, मेरी फैक्ट्री में 10-15-20 लोग काम करते हैं। 3 साल बाद आप सरकार से जाकर परमिशन ले लेना, आसानी से परमिशन मिल जाएगी, अगर आपका बिजनेस चालू नहीं हुआ, तीन साल में अगर किसी कारण आप बिजनेस नहीं चला पाए तो कोई परमिशन लेने की जरुरत नहीं, फिर से कोशिश करो, ये हम आपके लिए करना चाहते हैं, मगर मेन बात भाईयो और बहनों, ये है, नरेन्द्र मोदी जी ने आपसे झूठ बोला, आप याद रखिए, पहले नारा था, अच्छे दिन आएंगे, अच्छे दिन नहीं आए, 15 लाख नहीं मिला, यहाँ पर शूगर मिल चालू नहीं हुई, किसानों को सही दाम नहीं मिला, छत्तीसगढ़ में जाइए, किसी को वहाँ जानते हो, उनसे पूछ लो, छत्तीसगढ़ में आज, छत्तीसगढ़ की सरकार धान के लिए 2,500 रुपए देती है। टाटा कंपनी से बस्तर में जमीन लेकर छत्तीसगढ़ की सरकार ने किसानों को वापस दी क्योंकि टाटा कंपनी ने उद्योग नहीं चालू किया। हम किसानों की सरकार चलाते हैं और मैं आपको गारंटी दे रहा हूँ, चले जाइए, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब चले जाइए, कांग्रेस पार्टी ने, राहुल गांधी ने जो कर्जामाफी की बात की थी, सच बोली या झूठ, पता लग जाएगा। किसी भी स्टेट में चले जाइए, और मध्य प्रदेश में पूछिए क्या सच है, कमलनाथ ने शिवराज चौहान के भाई का कर्जा माफ किया, मध्य प्रदेश की जनता आपसे कहेगी, हाँ सच है, शिवराज चौहान के भाई का कर्जा कांग्रेस पार्टी ने माफ किया क्योंकि वो किसान हैं।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *