2563वीं बुद्ध जयन्ती समारोह – 2019 सिद्धार्थ इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनायी गयी
दिल्ली: बुद्ध जयन्ती पर भव्य समारोह गत वर्षों की भाँति उपरोक्त समिति एंव अपने सहयोगी विद्यालयों द्वारा सिद्धार्थ इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल, लोनी रोड़ में धूमधाम से मनायी गयी। समारोह की अध्यक्षता श्रीमति अशोक कुमारी भारती (संस्थापिका-अध्यक्ष), शशिकान्त भारती (प्रशासक), गोपाल रॉय मंत्री, दिल्ली सरकार, राजेन्द्र पाल गौतम, मंत्री दिल्ली सरकार, श्रीमति अंजू कमलकान्त, महापौर, ई॰डी॰एम॰सी॰ दिल्ली, चौ॰ फतेह सिंह, विधायक दिल्ली, प्रो॰ (डॉ॰) धनन्जय कुमार (जी॰टी॰ अस्पताल दिल्ली), जसराम हरनोटिया (कार्यकारी अध्यक्ष रेलवे यूनियन), श्रीमति रश्मि गुप्ता (पूर्व निगम पार्षद गाजियाबाद), श्रीमति निर्मला कुमारी, निगम पार्षद, ई॰डी॰एम॰सी॰ दिल्ली, डॉ॰ अर्चना गौतम, वरिष्ठ बौध विचारक, सुबोध कुमार गोस्वामी, सहायक आयुक्त दिल्ली पुलिस एवं दिल्ली के विधायक, निगम पार्षद, भिक्षुगण एवं सैकड़ों प्रबुद्ध समाजसेवी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। दीप प्रज्जवलन से पहले स्व॰ गोस्वामी रूपचन्द भारती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके 5 दशकों के शिक्षा एवं समाज से जुड़े कारवां को याद किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन से किया गया। मंच संचालन प्रमोदनी मैसी एवं रीता शर्मा (अध्यापिका)एवं अरविन्द राजपूत (अध्यापक) ने किया।
भिक्षुगण एवं अतिथियों का स्वागत विद्यालय के छात्र/छात्रओं द्वारा स्कूल बैंड से किया गया। आरम्भ में भिक्षुगणों द्वारा बुद्ध वंदना, त्रिशरण, पंचशील का पाठन किया गया। गीत संगीत कार्यक्रम में छात्र/छात्रओं का एस॰डी॰सिंह एन्ड पार्टी, विजय मेहता एन्ड पार्टी एवं आवाज इन्डिया न्यूज ग्रुप ने काफी सराहनीय गायन, मंचन में सहयोग किया। 2563 वीं बुद्ध जयन्ती के अवसर पर समिति ने सभी विद्यालयों के सहयोग से सभी विशिष्ट अतिथियों को विशेष प्रतीक चिन्ह भेंट कराये। समिति की ओर से सभी विद्यालयों के प्रबन्धक, प्रधानाचार्यों, अध्यापकों, छात्र-छात्रओं, श्रीमति स्वेता (प्रबंधिका), रविकान्त भारती (उप-प्रधानाचार्य), श्रीमति बी॰भारती(प्रधानाचार्या)आदि मुख्य रूप से विराजमान थे। प्रबन्ध समिति के निदेशक शशिकान्त भारती ने अपने तथागत गौतम बुद्ध के जीवन चरित्र पर अपने विचारों से सभी अतिथियों को अवगत कराया तथा भगवान बुद्ध के विषय में बताया कि किसी बात को इसलिये सत्यगत मानो कि तथागत ने लिखी है पूर्ण कसौटी पर खरी उतरे तब ही विश्वास करो। विश्व के सभी धर्मों का जिक्र करते हुये श्री भारती ने बौद्ध धर्म को सद धर्म बताया। जिसके अनुयायी संसार के सभी देशों में बड़ी संख्या में विश्वास करते हैं। छात्र-छात्रओं में शिवांग शर्मा, दृष्टि, अंशिका उज्ज्वल, ओजस, प्रत्यक्ष त्यागी, कनिका, प्रियांशी शर्मा, छवि, उदय, तन्नु अवनि शर्मा आदि ने अपना भव्य प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के समापन पर समिति के कार्यक्रम अध्यक्ष/प्रशासक शशीकान्त भारती ने प्रबन्ध समिति की ओर से महामानव तथागत गौतम बुद्ध सम्मान की श्रखंला में इस वर्ष – 2019 में यह सम्मान माननीय रामगोपाल सिंह गौतम, प्रबुद्ध बौद्ध विचारक एवं पूर्व अध्यक्ष, भारतीय बौद्ध महासभा दिल्ली को दिया गया तथा व्यस्तता के कारण कार्यक्रम में न पहुँच पाने पर दिल्ली सरकार और केन्द्र सरकार के मंत्रियों, राष्ट्रदूतों के संदेश पढ़कर सुनाये तथा सभी अतिथियों, अध्यापकों, भन्तेगणों, छात्र-छात्रओं का धन्यवाद किया ।