दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

भारतीय स्टेट बैंक की सभी शाखाओं में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस खूब ज़ोर शोर से मनाया गया

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक (रीटेल & डिजिटल बैंकिंग), प्रवीण कुमार गुप्ता द्वारा मशहूर परवतारोही पदमश्री डॉक्टर अरुणिमा सिन्हा को सम्मानित किया गया । भारतीय स्टेट बैंक की सभी शाखाओं एवं कार्यालयों में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस खूब ज़ोर शोर से मनाया गया । इसी क्रम में स्थानीय प्रधान कार्यालय नई दिल्ली द्वारा संसद मार्ग स्तिथ मुख्य कार्यालय में महिला कर्मियों के लिये विशेष कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया । कार्यक्रम का शुभारांभ डॉक्टर अरुणिमा, बैंक के महाप्रबंधक अजीत सिंह ठाकुर, दिल्ली पुलिस के एडिशनल डेप्युटी कमिश्नर शोबित सक्सेना एवं असिस्टेंट कमिश्नर श्रीमति शशिबला कौशिक के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा बैंक की महिला कर्मियों को आत्मरक्षा के गुर लाइव प्रदर्शन करके सिखाये गये, जिसे सभी महिलाओं द्वारा सराहा गया। बैंक के चिकितस्कों द्वारा महिला कर्मियों को स्वस्थ रहने के महत्वपूर्ण नुस्खे दिये ।
मुख्य अतिथि डॉक्टर अरुणिमा ने बैंक की महिला कर्मियों को मजबूत रहने के लिए प्रेरणा दी एवं संकल्प दिलवाया की वे किसी भी परिस्थिति में कमजोर नहीं पड़ेंगी एवं किसी भी तरह का अत्याचार नहीं सहेंगी। बैंक के दिल्लीि मंडल के मुख्य महाप्रबंधक आलोक कुमार चौधरी ने कार्यक्रम में आयी सभी महिला कर्मियों को प्रोत्साहित किया एवं बैंक की प्रगति में उनके योगदान की सराहना की। इस अवसर पर स्थानीय प्रधान कार्यालय के सभी के महाप्रबंधक ओम प्रकाश मिश्र, बी॰ शंकर, प्रभात कुमार मिश्रा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्तिथ रहे ।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *