उत्तराखंड के मंदिरो के सरंक्षण व सौदर्यीकरण कि बात रखी सासद तीरथ सिह रावत ने
पौडी गढवाल लोकसभा सासद तीरथ सिह रावत ने आज संसदीय समिति परिवहन,पर्यटन एवं संस्कृति की बैठक में संस्कृति एवं पुरातत्व से सम्बंधित स्थलों के संरक्षण एवं संवर्द्धन पर चर्चा हुई जिसमे श्री रावत ने उत्तराखंड क्षेत्र कि बात को प्रमुखता से रखा, उन्होंने ने बदरीनाथ,केदारनाथ, मन्दिर, आदिबदरी, कण्वाश्रम सहित उत्तराखंड के अनेक पुरातात्विक स्थलों के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण की बात मजबूती से बात रखी।
Share This Post:-