एसजेवीएन द्वारा आयोजित विशेष टीकाकरण कैंप में तेरह सौ (1300) व्यक्तियों को टीका लगाया गया
शिमला : एसजेवीएन द्वारा फोर्टिस हेल्थ केयर, मोहाली के सहयोग से कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण के लिए अपने कारपोरेट हेडक्वार्टर, शिमला में विशेष टीकाकरण कैंप आयोजित किया गया, जिसमें एसजेवीएन के कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियों, ठेकेदारों द्वारा लगाए गए स्टाफ, उनके परिजन तथा आसपास रहने वाले 18 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगों को मिलाकर कुल तेरह सौ (1300) व्यक्तियों को टीका लगाया गया।
एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री नन्द लाल शर्मा ने कहा कि नाथपा झाकड़ी एवं रामपुर परियोजनाओं में 13 एवं 14 जून, 2021 को और दो विशेष कैंप आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इसी तरह हमीरपुर में धौलासिद्ध परियोजना के लिए भी एक कैंप आयोजित करने की योजना है।
Share This Post:-