स्वास्थ्य जांच शिविर मैं गांव के कई लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ प्राप्त किया
पोरसा। हमारे देश की परंपरा का निर्वाह करते हुए हर नागरिक चाहे वह रोजगार के लिए अपने गांव को छोड़ कर देश व विदेश कहीं भी चला जाए वह अपने गांव के प्रति सदैव समर्पित होकर कार्य करना चाहता है।
चाहे वह अपनी संस्कृत के प्रति हो वह अपने गांव और क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा का विषय हो हर क्षेत्र में युवा कुछ ना कुछ नया करना चाहता है
आज उसी कार्य को देश की राजधानी दिल्ली में कार्य करने वाले दिल्ली की मीडिया में अपने अलग छवि रखने वाले श्री अरविंद सिह तोमर ने अपने गांव में आज ग्राम पंचायत धर्मगढ़ के मजरा चन्दोखर में ठाकुर स्व. श्री कलियान सिंह तोमर की छठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके सुपुत्र चिरंजीव श्री अरविन्द सिंह तोमर (मीडिया संपर्क अधिकारी, जलशक्ति मंत्रालय) के द्वारा विशाल मेगा कैंप लगाकर गरीब वृद्ध विकलांग तथा बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए दिल्ली चंडीगढ़ ग्वालियर मुरैना भिंड तथा पोरसा की टीम के सभी डॉक्टर बुलाकर निशुल्क कैंप लगाया गया।
स्वास्थ्य जांच कैंप में डॉ. प्रशांत भदोरिया एम्स चंडीगढ़, डॉ. शैलेंद्र भदोरिय ऐम्स डॉ. के. जी. राजोरिया, डॉ मनोज कुमार दादोरिया, डॉ पुष्पेंद्र दंडोतिया, डॉ. सौरभ जैन, डॉ. रवि कांत जैन, डॉ श्रीमती राजेश्वरी राजोरिया, डॉ. जबर सिंह राठौर, डॉ. राजकुमार, डॉ. भूपेन्द्र और डॉ. त्यागी जी की टीम तथा अन्य कई लोग शामिल हुए।
जिसमें मुरैना जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री शर्मा जी ओर मीडिया प्रभारी श्री उपेन्द्र गौतम , श्री वीरेन्द्र वर्मा ओर पोरसा से पत्रकार श्री राम पाल तोमर एवं आंगनबाड़ी की आशा बहनों का विशेष रूप से सहयोग रहा।
इस अवसर पर डॉक्टरों के द्वारा ग्राम पंचायत के करीबन 400-500 से ज्यादा मरीजों का नि:शुल्क परीक्षण किया गया, और उन्हें औषधि प्रदान की गई।
कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ. भदोरिया जी और सचिव दामोदर शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया ।
इस मौके पर श्री अरविन्द सिंह तोमर के द्वारा सभी उपस्थित महानुभावों का अंग वस्त्र एवं श्रीफल से स्वागत किया गया। कार्यक्रम सुबह 9.00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक चला।
कार्यक्रम के बाद अतिथियों को भोजन के बाद विदाई के साथ ग्राम पंचायत के सरपंच श्री रविंद्र शर्मा द्वारा आभार प्रकट किया गया।