दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

‘मरीजों को सरकार निःशुल्क मुहैया कराए एम्बुलेंस’- हरीश गोला

दिल्ली।दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधिक व मानवाधिकार विभाग के महासचिव एडवोकेट हरीश गोला ने दिल्ली सरकार द्वारा एंबुलेंस को के लिए तय की गई दर को असंगत बताते हुए कहा कि यह आम आदमी के साथ अन्याय है श्री गोला ने कहा कि सीधे 15 सो रुपए तय करना ठीक नहीं है इस में स्लैब होने चाहिए थे 5 किलोमीटर तक ₹500 10 के लिए हजार व 15 के लिए 15 सो रुपए रखे जाने थे सही तो यह होता कि सरकार मरने वालों के लिए एंबुलेंस सेवा फ्री करें और प्राइवेट एंबुलेंस वालों को इसका भुगतान 24 घंटे में किया जाए जब सरकार बिजली पानी पर सब्सिडी जारी कर सकती है तो इतने महत्वपूर्ण काम के लिए क्यों नहीं कर सकती श्री गोला ने कहा सरकार के आदेशों के बावजूद प्राइवेट एंबुलेंस वालों की गुंडागर्दी जारी है वह मनमानी रकम वसूल रहे हैं सरकार के आदेश पर कहते हैं कि सरकार से ही एंबुलेंस ले लो हमें क्यों परेशान कर रहे हो इस विषय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तत्काल सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई करनी चाहिए नहीं तो दिल्ली में अराजकता का माहौल बन जाएगा।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *