उत्तराखण्डदिल्लीराज्यराष्ट्रीय

गणेश गोदियाल का कांग्रेस अध्यक्ष बनना भाजपा के लिए खतरे की घंटी -धीरेंद्र प्रताप

दिल्ली। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने हाईकमांड द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर पूर्व विधायक गणेश गोदियाल की नियुक्ति को भाजपा के लिए खतरे की घंटी बताएया है।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा श्री प्रीतम सिंह ने पिछले 4 साल में कांग्रेस की जो मजबूत बुनियाद खड़ी की है निश्चित ही हरीश रावत प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल मिलकर उस पर कांग्रेस की नई और मजबूत इमारत खड़ी करने में सफल होंगे ।
उन्होंने कहा कि गणेश गोदियाल ने रमेश पोखरियाल निशंक जैसे जमीनी और बड़े नेता को घर बिठाने और पौड़ी जिला छोड़ने पर मजबूर कर दिया था उन्होंने कहा गोदियाल के बारे में कह सकते हैं कि वेज। “देखन में छोटन लगे घाव करे गंभीर”जैसी उक्ति पर खरे उतरते हैं।
उन्होंने कहा कि हाईकमान ने सोच समझ कर फैसला लिया है और श्री प्रीतम सिंह को उनके भारी अनुभव को देखते हुए पार्टी में नेता प्रतिपक्ष का सम्मान दिया है।
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया कि जब कांग्रेस को वापस लाने के लिए और 2022 का चुनाव युद्ध जीतने के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे, और भाजपा को नेस्तनाबूद कर के ही मानेंगे ।
उन्होंने पार्टी सांसद प्रदीप टम्टा के स्वस्थ हो जाने को भी पार्टी के लिए शुभ संकेत बताया और उन्होंने कहा कि प्रदीप टम्टा जैसे नेता भी किसी भी समाज में वर्षों वर्षों में पैदा होते हैं । उन्होंने कहा कि हरीश रावत पार्टी के शीर्ष नेता हैं और उनकी वरिष्ठता को उनके विरोधी भी मानते हैं। उन्होंने कहा कि हरीश रावत प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल और किशोर उपाध्याय और प्रदीप टम्टा रंजीत रावत मिल जाएंगे तो यह 6 लोगों की टीम भाजपा के लिए भारी साबित होगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही गणेश गोदियाल अपने पद की शपथ लेंगे ।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *