दिल्लीपर्यटनराज्य

डॉ सर्वेश उनियाल को “नेशनल टूरिज्म अवॉर्ड 2016 17” भारत सरकार के पर्यटन  मंत्री  के.जे. अल्फोंस द्वारा प्रदान किया गया।

विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर गढ़वाल विश्वविद्यालय के पर्वतीय पर्यटन अतिथि अध्ययन केंद्र के परियोजना अधिकारी डॉ सर्वेश उनियाल को “नेशनल टूरिज्म अवॉर्ड 2016 17” भारत सरकार के पर्यटन  मंत्री  के.जे. अल्फोंस द्वारा प्रदान किया गया। श्री उनियाल को यह नेशनल अवॉर्ड पर्यटन प्रोत्साहन एवं प्रचार-प्रसार श्रेणी के अंतर्गत हिंदी में उनकी ट्रैवल हैंडबुक उत्तराखंड उत्पाद उत्तराखंड उपहार के लिए प्रदान किया गया  । इस पुस्तक का प्रकाशक विनसर पब्लिकेशन कंपनी देहरादून द्वारा किया गया है । सर्वेश उनियाल द्वारा उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर ट्रेवल हैंड बुक या सोविनियर बुक लिखने का अभिनव प्रयास किया गया है।  इससे पूर्व उन्होंने नंदा राज जात (उत्तराखंड की प्रमुख सांस्कृतिक हिमालियि यात्रा) पर प्रगति पथ –  नंदा पथ एवं प्रगति पथ – गंगा पथ जैसी ट्रैवल एंड बुक लिखी हैं।
 उल्लेखनीय है कि सर्वेश उनियाल को उनके ब्लॉक “उत्तराखंड खास है” को वर्ष 2017 में पर्यटन मंत्रालय द्वारा सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग लेखन का पुरस्कार भी प्रदान किया गया। स्वच्छ पर्यटन पर आधारित “सैर सलीका अभियान”  पर आधारित सूक्ष्म डॉक्यूमेंट्री के लिए भी भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा उन्हें सराहना प्रमाण पत्र मिल चुका है।
Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *