उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

देवभूमि शहीदों की भूमि है : मुकेश कोली

जगमोहन डांगी

घण्डियाल युवा महोत्सव में द्वितीय कबड्ड़ी प्रतियोगिता बहेड़ाखाल विजेता बने वही उप विजेता पैड्डूलस्यू   स्वामी विवेकानंद जंयती एवं शौर्य चक्र विजेता मनीष पटवाल की स्मृति में आज मुख्यथिति क्षेत्र के विधायक मुकेश कोली ने कार्याक्रम का शुभारंभ किया । उन्होंने स्वामी विवेकानंद जीवनी पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा की देवभूमि शहीदों की भूमि है। यैसे कार्याक्रम का आयोजन कर हम उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते है, कार्याक्रम का शुभारंभ राष्टगान से किया गया । उन्होंने शहीद मनीष पटवाल के पिताजी को अंगवस्त्र से सम्मानित किया । साथ मनीष पटवाल की स्मृति में घण्डियाल पाली सुरालगांव डांगी मोटर मुख्य मार्ग पर भब्य स्वागत द्वार बनाया जाएगा साथ मनीष पटवाल के गांव  सुरालगांव को सड़क मार्ग जोड़ने की घोषणा वही पाली डांगी मोटर मार्ग द्विर्त्तीय चरण की घोषणा की । उनके हाथों दिल्ली गित्येर विजेता जितेंद्र जैरवान  और उपविजेता काजल को शानदार प्रस्तुति देने पर टॉफी देकर समानित किया । वही कबड्ड़ी प्रतियोगिया में बहेड़ाखाल ने पैड्डूलस्यू  पौड़ी को  हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया । दोनो टीमो को नगद पुरुस्कार एवं ट्रॉफी देकर समानित किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में जितेंद्र जैरवांण, कुमारी काजल भट्ट, सुरजीत पंवार, आरधना रावत  देशभक्ति रंगारंग प्रस्तुतिया दी गयी राइका कालेज कांसखेत के  छात्रों के अलावा जितेंद्र कुमार एवं साथियो द्वारा पर्यवारण पर जनजागरुकता के लिए नाटक मंचन किया गया। कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि ज्येष्ठ प्रमुख अनिल नेगी अति विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सजंय डबराल कार्याक्रम की अध्यक्षता शहीद मनीष पटवाल के पिताजी जगमोहन सिंह पटवाल ने किया । इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुषमा  रावत जगत किशोर बड़थ्वाल, भजपा  मण्डल अध्यक्ष कल्जीखाल अशोक डुकलानं ,युवा संगठन समिति के अध्यक्ष अजय मोहन नेगी पूर्व सैनिक संगठन समिति के अध्यक्ष  कैप्टन नरेन्द्र सिंह नेगी सुरजीत पटवाल मीडिया प्रभारी जगमोहन डांगी विकास कुमार राकेश रावत सन्तोष नैथानी ग्राम प्रधान गढ़कोट प्रिया रावत जसबीर रावत जितेंद्र कुमार कबड्ड़ी प्रतियोगिया निर्णय मण्डल में अहम भूमिका रावत नवीन अजय भरती, हूरी प्रसाद हटवाल उमेशचन्द कार्याक्रम संचालन सुदमा प्रसाद कपटियाल ने किया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *