उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

कोटद्वार, यमुनोत्री, डीडीहाट एवं रानीखेत को शीघ्र जिला घोषित करने की मांग

कोटद्वार;  कोटद्वार, यमुनोत्री, डीडीहाट एवं रानीखेत को जिला बनाने के लिए जिला निर्माण संघर्ष समिति जन चेतना यात्रा का यमुनोत्री से कोटद्वार पहुचने पर अधिवक्ताओं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा जोरदार स्वागत किया ।
यमुनोत्री से कोटद्वार पहुचने स्थानीय तहसील परिसर में जन चेतना यात्रा का स्वागत किया गया तथा पारम्परिक वाद्य यंत्रों के साथ जिले की मांग को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें कोटद्वार, यमुनोत्री, डीडीहाट एवं रानीखेत को शीघ्र जिला घोषित करने की मांग की है । उन्होंने कहा कि अब केन्द्र और राज्य में बहुमत की सरकार है अब हमें आश्वासन नहीं कार्यवाही चाहिए ।
  इस अवसर पर विधि आयोग के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी , पूर्व राज्यमंत्री एडवोकेट जसबीर राणा, अरूण भट्ट, संघर्ष समिति के अध्यक्ष अब्बल सिंह कुमाई, बार अध्यक्ष किशन पंवार, सचिव मुकेश कबटियाल, पूर्व प्रमुख गीता नेगी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष शकुन्तला चौहान, सभासद प्रवेन्द रावत, राकेश नेगी, अनिल नेगी, अनिल रावत, सूरज कांति, अमित सजवाण एडवोकेट, प्रमोद राणा, भीमराज बिष्ट, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रमेश भण्डारी, विशालमणी रतूङी, भरत सिंह चौहान, महिपाल सिंह असवाल सहित बडी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे ।
Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *