दिल्लीराज्य

पूर्वी दिल्ली नगर निगम का सराहनीय कदम

अमर संदेश नई दिल्ली।दिल्ली नगर निगम का सराहनीय कार्य पूर्वी दिल्ली नगर निगम की जो गाडी कूड़ा कचरा उठाने आती है, उसने आज एक बहुत ही सराहनीय कार्य और पहल शुरू करी है उसके लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम का सभी क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया। कुछ लोग अपने घरों से चौथी तीसरी मंजिल से कूदा नीचे फेंकते थे जो सड़कों पर गिर जाता था उससे गंदगी और फैलती थी इस महामारी के समय लोग सड़कों पर अपने घरों का कूडा फेंकने से भी बचेंगे, और इस महामारी को रोकने के लिए ये पहल बहुत बड़ी मददगार साबित होगी, पूर्वी दिल्ली निगम द्वारा जो पहल कूडा गाडी मे ऑडियो माध्यम से प्रचार किया जा रहा है कि घरो के ऊपर से कूड़ा फेंकने पर5000 का चालान व उस गली में कूडा उठाने के लिये गाडी भी नही भेजी जायेगी, इस तरह की चेतावनी जारी की जा रही है। यह पूर्वी दिल्ली नगर निगम का सराहनीय कदम है। नहीं तो लोग ऊपर से कूड़ा फेंक देते थे जिससे सड़कों पर गंदगी फैल जाती थी।जब ये लोग ऊपर से कूड़ा गाडी मे फेकते थे, कही बार लोगो का कूडा नीचे सडक पर गिर जाता था, ओर वे लोग उसे नीचे उठाने नही आते थे , जब सफाई कर्मचारी झाड़ू मारते है, तब वह गंदगी उठती थी। तभी वह कूड़ा वहां से हटता था। यह कार्य नगर निगम,निगमपार्षद ,व क्षेत्रीय विधायक व सफाई कर्मचारियों का यह बहुत ही सराहनीय है ,जिससे क्षेत्र मे गंदगी नहीं फैलेगी, और महामारी भी नहीं पनप पाएगी, इस समय जल जनित बीमारियों का फैलने का मौसम है। कई जगह लोग अपने घरों से पाइप के माध्यम से सड़कों पर पानी गिराते हैं,इस पर भी नगर निगम व जल बोर्ड को ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।,जिससे क्षेत्र की साफ-सफाई और गंदगी के कारण गलियों मे पानी जमा ना हो पाये,ओर बीमारी नहीं फैल सके। इस समय देश विकट परिस्थिति से गुजर रहा है हमारे निगम के सफाई कर्मचारी व निगम के अन्य कर्मचारी अधिकारी भी रात दिन जनमानस की सेवा में लगे हुए हैं, जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रीय लोगों को भी इन सब का सहयोग करना चाहिए, जिससे क्षेत्र की सफाई बनी रहे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *