दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पहाड़ की मातृशक्ति के सम्मान में होगा समारोह का आयोजन

अमर संदेश, देहरादून। ‘नई सोच नई पहल’ के तत्वावधान में आगामी आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में उत्तराखंड की मातृशक्ति के सम्मान में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

सम्मान समारोह में सामाजिक, सांस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्र में संलग्न रहते हुए ख्याति अर्जित करने वाली पहाड़ की महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। धर्मगुरू व समाजसेवी भोले जी महाराज व माताश्री मंगला अतिविशिष्ट अतिथि तथा प्रख्यात लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में शामिल होंगे।समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा धर्मगुरू व समाज सेवी भोले जी महाराज और माताश्री मंगला एवं नरेंद्र सिंह नेगी के सान्निध्य में दिल्ली उच्च न्यायालय के अधिवक्ता तथा समाजसेवी संजय शर्मा दरमोड़ा द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति अर्जित कर रही पहाड़ की महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा। समारोह, राजधानी देहरादून में ईसी रोड-सर्वे चैक स्थित आईआरडीटी सभागार में मध्याह्न एक बजे से प्रारंभ होगा। संजय शर्मा दरमोड़ा ने कहा कि यह अपार हर्ष की बात है कि पहाड़ के संघर्षों की गाथा को अपने दम पर उकेरनी वाली महिलाओं को महिला दिवस के अवसर पर माताश्री मंगला व भोले जी महाराज के आशीर्वाद से सम्मानित होने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। आयोजक संस्था ने अधिकाधिक लोगों से समाहोह में शामिल होने की अपील की है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *