उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

वीरपुरियाडांग में  शिविर रैली एवं रासेयो के गीतों के साथ ग्राम धारी में  शुभारंभ

   जगमोहन डांगी
    राजकीय इण्टर कॉलेज वीरपुरियाडांग के साथ दिवसीय रासेयो का शिविर रैली एवं रासेयो के गीतों के साथ ग्राम धारी में  शुभारंभ हो गया। कल्जीखाल विकासखण्ड के राजकीय इण्टर कॉलेज वीर पुरियाडांग का रासेयो के एनएसएस का स्वयंसेवियों का साथ दिवसीय शिविर आज  ग्राम पंचायत धारी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में राष्टगीतो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारम्भ हो गया। शिविर का शुभारंभ पूर्व ब्लॉक प्रमुख विधालय एवं संस्थापक सुरेन्द्र सिंह नेगी, समाजसेवी जगमोहन डांगी, अशोक रावत, प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह रावत ने सामूहिक  रूप से किया ।
शिविर में विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान बेडग़ांव प्रमोद रावत अति विशिष्ट अतिथि जगमोहन डांगी विधिक स्वयं सेवक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समाजसेवी सजंय रावत, अशोक रावत पूर्व एनएसएस कार्याक्रम अधिकारी के के आर्य, राकेश भारती  ने भी रासेयो के स्वयंसेवियों को साथ दिवसीय शिविर में सामूहिक तौर पर रहने और सामाजिक क्षेत्र में स्वयं सेवी किस तरह सामूहिक कार्य करने की तौर पर  रासेयो की कार्य कलापों के बारे में तथा  शिविर में अनुशासित रहने सामूहिक तौर कार्य करना पूर्व में शिविरों का सफल आयोजन पर सभी ने स्वयंसेवियों को विस्तार पूर्वक पूर्व के एनएसएस शिविरों का अनुभव भी सजा किया गया।  कार्याक्रम से पहले राइका पुरियाडांग से बनेख धारीखाल,धारी गांव में रासेयो एवं नशामुक्ति देवभूमि व स्वच्छता के गीत गाकर ग्रामीणों को जन जागरूक किया गया।  विद्यालय प्रागण में प्राथिमक विद्यालय धारी के प्रधानाध्यपिका कृति सिंह  के नेतृत्व में वंशिका, अनुष्का, इशिका, मयंक सुबोध, हर्षित  एवं हिमांशु ने भल लगदु मेरू मूलक , बेड्डू पाको, गीत गाकर सबका मनमोह लिया इस अवसर पर महिला मंगल दल की अध्यक्ष धारी कविता देवी, पीटीए अध्यक्ष एवं समाजसेवी जसबीर रावत,मंगल सिंह नेगी, एनएएस कार्याक्रम अधिकारी अभय कुमार, श्रीमती लता नैथानी, आशा रानी बहुगुणा,कंचन काला, सरोज देवी, कवीन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे। कार्याक्रम का संचालन कुमारी तनुजा रावत पूर्व स्वयंसेवी ने किया।
बॉक्स छात्रो को दी नशाली पदार्थो का सेवन से दुष्प्रभाव और  उससे सेवन से दूर रहने की जानकारी साथ कानूनी जानकारी दी राइका पुरियाडांग के साथ दिवसीय रासेयो एनएसएस के शिविर ग्राम धारी में जिला विधिक सेवा प्रधिकरण की तरफ से विधिक स्वयंसेवी जगमोहन डांगी नशामुक्ति एवं उसके सेवन से दुष्परिणाम के लिए छात्रो एवं उनके अभिभावकों की सयुंक्त काउंसलिंग का आयोजन किया। साथ पीएलबी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से जगमोहन डांगी ने छात्रो को जिला विधिक सेवा एवं राज्य विधिक सेवा,नालसा द्वारा नाबालिक बच्चो को कानूनी जानकारी दी।
Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *