दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

सरकार ने गैस आधारित अर्थव्‍यवस्‍था पर जोर देने के लिए अनेक पहलें की हैं : धर्मेन्‍द्र प्रधान

केन्‍द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री  धर्मेन्‍द्र प्रधान ने सभी साझेदारों का आहवान किया है कि वे भारत को गैस आधारित अर्थव्‍यवस्‍था में बदलने के लिए सकारात्‍मक योगदान दें। प्राकृतिक गैस के क्षेत्र में उभरते अवसरों के बारे में  नई दिल्‍ली में एक राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता करते हुए, उन्‍होंने कहा कि देश के ऊर्जा भंडार में वर्तमान में गैस की हिस्‍सेदारी 6.2% है और लक्ष्‍य 2030 तक इसे 15% तक ले जाने का है। उन्‍होंने कहा कि कि विश्‍व का औसत 24% है जबकि देश के भीतर, गैस आधारित ऊर्जा की 26% हिस्‍सेदारी गुजरात में है। तुलनात्‍मक रूप से सस्‍ती और कम प्रदूषण करने वाली प्राकृतिक गैस को अगली पीढ़ी का जीवाश्‍म ईंधन बताते हुए, श्री प्रधान ने कहा कि सरकार ने गैस आधारित अर्थव्‍यवस्‍था पर जोर देने के लिए अनेक पहलें की हैं। उन्‍होंने कहा कि वर्तमान वित्‍त वर्ष में घरेलू गैस का उत्‍पादन बढ़कर 34.55 बिलियन क्‍यूबिक मीटर हो जाएगा। मूल्‍य निर्धारण और एलएनजी मार्केटिंग की आजादी गैस उत्‍पादकों को दी गई है, एलएनजी टर्मिनल की क्षमता बढ़ाई जा रही है और राष्‍ट्रीय गैस ग्रिड विकसित किया जा रहा है।

http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/image/image002ZMF9.jpg

   श्री प्रधान ने कहा कि यह पहला मौका है जब सरकार पूर्वी और पूर्वोत्‍तर भारत में पाइपलाइन बिछाने के लिए 10,500 करोड़ रूपये मूल्‍य का व्‍यवहार्यता अंतर निधीयन प्रदान कर रही है। उन्‍होंने कहा कि कच्‍छ से कोहिमा तक और कश्‍मीर से कोच्चिं तक गैस पाइपलाइन नेटवर्क तैयार हो जाएगा। श्री प्रधान ने कहा कि इस तरह की परियोजनाओं में 4 लाख करोड़ रूपये तक का निवेश किए जाने की उम्‍मीद है जो चुनौती के साथ-साथ एक अवसर है। उन्‍होंने कहा कि आयात स्रोत विविध हैं और सरकार अनुकूल शर्तों पर अधिक गैस प्राप्‍त करने के लिए गैस आयातित देशों के साथ बातचीत कर रही है। उन्‍होंने कहा कि सीबीजी एक अच्‍छी पहल है जिसमें कचरे से सम्‍पत्ति बनाने, रोजगार प्रदान करने, पर्यावरण की रक्षा करने और अर्थव्‍यवस्‍था को बढ़ावा देने की संभावना है। राज्‍यों से गैस अवसंरचना कार्यों और परियोजनाओं को पूरा सहयोग और सहायता देने का आहवान करते हुए, उन्‍होंने कहा कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने शहर गैस वितरण (सीजीडी) की मसौदा नीति तैयार की है, जिसे राज्‍यों द्वारा अपनाने की उम्‍मीद है।  श्री प्रधान ने कहा कि पीएनजीआरबी जल्‍दी ही सीजीडी के लिए निविदा का 11वां दौर शुरू करेगा और भौगोलिक क्षेत्रों की पहचान में राज्‍यों द्वारा सुझाव दिए जाने की उम्‍मीद है। उन्‍होंने राज्‍यों का आहवान किया कि वे अपने व्‍यावसायिक प्रशिक्षण संस्‍थानों में हाइड्रोकार्बन क्षेत्र परिषद द्वारा विकसित परिवर्तन पैक को अपनाएं और राज्‍य परिवहन और खनन क्षेत्र में सीएनजी के इस्‍तेमाल को सक्रिय होकर बढ़ावा दें। श्री प्रधान ने सीजीडी राउंड हासिल करने वाली सभी कंपनियों का आहवान किया कि वे अपने कार्य में देरी न करें और तत्‍काल कार्य शुरू करें। उन्‍होंने पीएनजीआरबी से कहा कि वह प्रगति पर कड़ी नजर रखे।

श्री प्रधान ने घोषणा की कि भारतीय पेट्रोलियम उद्योग महासंघ (एफआईपीआई) के पास सभी साझेदारों के साथ भविष्‍य में संवाद करने के लिए एक हैल्‍प डेस्‍क होगा। उन्‍होंने उन सभी साझेदारों को पूरा समर्थन देने का आश्‍वासन दिया जो गैस आधारित आपूर्ति श्रृंखला का हिस्‍सा हैं। आज की बैठक में गुजरात, असम, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, बिहार, मणिपुर, छत्‍तीसगढ़, पंजाब और गोवा के राज्‍य मंत्रियों ने हिस्‍सा लिया। उन्‍होंने देश में गैस नेटवर्क में सुधार लाने के लिए सुझाव दिए। इसके अलावा सम्‍मेलन में गैस वितरण की आपूर्ति श्रृंखला के विभिन्‍न स्‍वरूपों में शामिल निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्‍न साझेदारों ने हिस्‍सा लिया। श्री प्रधान ने गैस क्षेत्र में विभिन्‍न प्रकार की प्रगति और पहलों को उजागर करते हुए एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *