पंजाबराज्यराष्ट्रीय

आर्म्ड फोर्सेज ट्रिब्यूनल बार ऐसोसिएशन ने मनाया तीज समारोह

चण्डीगढ। चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य श्री सत्य पाल जैन ने कहा कि भारत एक ऐसा विषाल देश है जिसके त्यौहार देश की उन्नति, प्रगति, उस समय का वातावरण तथा विज्ञान के नियमों से जुडे़ हुये हैं। उन्होंने कहा कि तीज देश की खुशहाली, हरियाली और चारों तरफ सुंदर वातावरण के समय मनाया जाने वाला त्यौहार है तथा इसे समाज के सभी वर्ग मनाते हैं।
श्री जैन आर्म्ड फोर्सेज ट्रिब्यूनल बार ऐसोसिएशन द्वारा आयोजित तीज समारोह में मुख्य अतिथि के नाते सम्बोधित करते हुये कहा कि वकील और जज न्याय प्रणाली के अटूट अंग है तथा दोनों मिलकर समाज में न्याय व्यवस्था को सुदृढ़ कर सकते हैं।
श्री जैन ने इस अवसर पर एक ‘त्रिवेणी’का बड़ा वृक्ष भी लगाया जिसमें पीपल, नीम और बरगद के पेड़ शामिल थे।
इस अवसर पर न्यायमूर्ति ताहीर अहमद, न्यायमूर्ति एच.सी.एस. बिष्ट, एडवोकेट धीरज के अलावा बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सत्यवाल अहलावत सहित भारी संख्या में वकील भी उपस्थित थे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *