जनपद पौड़ी की लैंसडोन विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई
शिवाली कोटद्धार। कांग्रेस कमेटी चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र भंडारी ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जनपद पौड़ी की लैंसडोन विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं पूरी तरह चरमरा गई है।
उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मनरेगा में भारी भ्रष्टाचार हुआ है,विधायक निधि से बनाई गई सडको की हालत बद से बदतर हो चुकी हैं। श्री भंडारी ने इस मौके पर कहा कि यही स्थिति पूरे कोटद्वार विधानसभा की भी है। उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है इस प्रेस वार्ता के दौरान उनके साथ कांग्रेस के पौड़ी जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन खर्कवाल, कोटद्वार नगर अध्यक्ष संजय मित्तल आदि मौजूद रहे।
Share This Post:-