उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

कल्जीखाल के ग्राम पंचायत फलदा में जनता दरबार में अपरजिलाधिकारी डॉक्टर एस के बरनवाल ने शासन आदेशों पर ग्रामीणों के साथ परिचर्चा की

जगमोहन डांगीपौडी।कल्जीखाल के ग्राम पंचायत फलदा में राजस्व विभाग के रोस्टर के अनुसार आज बुधबार को आयोजित जनता दरबार में अपरजिलाधिकारी डॉक्टर एस के बरनवाल ने शासन आदेशों अनुसार 37 बिंदुओं पर ग्रामीणों के साथ परिचर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य,शिक्षा,सड़क,खाद्यान,कृषि उधानी,स्वरोजगार पर बिंदुवार चर्चा की।इस मौके पर जनता दरबार में बिजली-पानी स्वास्थ्य की अधिक समस्याएं देखने को मिली, आशा कार्यकर्ती एवं एएनएम का ग्राम पंचायत में नियमित न होना गहरी नाराजी ब्यक्त की, ग्रामीणों ने इण्डेन गैस सर्बिस सेवा गांव तक मांग की एडीएम ने जल संस्थान अभियंताओं को पानी की सुंचारु रूप से चलाने के आदेश किए। ग्रामीणों ने गांव में अनावश्यक कुकाड बृक्षों की पातन की मांग की ग्रामीणों ने कहा की कुकाड के बृक्षों से रियासी मकानों को खतरा बना हुआ है। साथ ही बंदरो का भी छुपने अड़ा बने हुए है। जनता दरबार खण्ड विकास के प्रतिनिधि एबीडीओ, एसडीओ सतपुली विनय कुमार,प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी इदरीस अहमद,सहायक समाज कल्याणकारी पूनम चमोली, वन दरोगा धन सिंह नेगी,राजस्व निरीक्षक पाण्डे,राजस्व उपनिरिक्षक विपिन कुमार पीएलवी जगमोहन डांगी एवं पंकज रावत मौजूद रहे कार्याक्रम का संचालन जिला पंचायत पीएलवी सदस्य सजंय डबराल ने किया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *