भारत सरकार के साथ वर्ष 2018-19 के लिए समझौता ज्ञापन
केंद्रीय भंडारण निगम ने 10 मई, 2018 को उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार के साथ वर्ष 2018-19 के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए ।
एमओयू पर रविकांत, आईएएस, सचिव, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग तथा जे.एस. कौशल, प्रबंध निदेशक, केंद्रीय भंडारण निगम ने हस्ताक्षर किए । इस अवसर पर ई.के. मांझी, संयुक्त सचिव (संग्रह), मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों सहित निगम के निदेशक (वित्त) एवं समूह महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) भी उपस्थित थे ।