दिल्लीराज्यहमारी संस्कृति

डांडा नागराजा मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

पौडी गढवाल जगमोहन डांगी
पौड़ी जनपद के प्रसिद्व डांडा नागराजा मंदिर में आयोजित मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी इस मेले गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी लोक गायक मुकेश कठैत एवं मनीष लखेड़ा भजनों की प्रस्तुतियों पर श्रद्धालु देर तक झूमते रहे विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी देवभूमि गंगा सांस्कृतिक मंच की टीम एवं सयोंजक लोक गायक मुकेश कठैत एवं साथियो ने डांडा नागराजा पर आधरित भजन के अलावा दैणा होण्या डांडा का नागराजा ,पंडों खेलो पासो,,जय माँ धारी देवी,पर आधरित एक से एक भजन प्रस्तुत की।

इस मौके पर कलाकारों द्वरा शिव पार्वती -राधा कृष्ण भगवान की आकृषित झांकिया ने दर्शकों में मोहित कर दिया मुकेश कठैत निशुल्क मंदिर विगत आठ वर्षों से भजन संध्या आयोजित करते हैं। मेले लैंसडौन के विधायक महंत दलीप रावत भी आम श्रद्धालु की तरह दर्शन करने पहुचे उन्होंने मुकेश कठैत के अनरोध पर डांडा नागराजा मेले का निमंत्रण स्वीकार किया उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को अपने देवी देबताओ के प्रति आस्था रखनी चाहिए और मेले और मठ मन्दिरों की सरक्षंण की जरूरत बताया मठ मन्दिरों में समय समय पर मेलो का आयोजन से हमारी सांस्कृति जीवित बची हैं। उन्होंने अपने सम्बोदन मे श्रद्धालुओं से अनरोध किया कि उत्तराखंड में गाय माता की दुर्दसा पर चिंता जाहिर की सभी लोगो को गौसेवा जरूर करना चाहिए ब्यक्तिगत न सही सामूहिक तौर पर गौशाला बनाकर गौसेवा जरूर करनी चाहिए मंदिर समिति के अध्यक्ष शशिकांत चमोली ने बाताया की समिति हर वर्ष मेले के अवसर पर शांति ब्यवस्था एवं यातायात ब्यवस्था के लिए जिला प्रसाशन से रेगुलर पुलिस प्रशासन की मांग करती हैं। लेकिन गत दो वर्षों से पुलिस प्रसाशन का सहयोग नही मिल रहा हैं।

हालांकि राजस्व पुलिस प्रशासन की तरफ से राजस्व निरीक्षक सुरजपाल रावत,एवं राजस्व उपनिरीक्षक सुरेंद्र प्रसाद चमोली अपनी राजस्व टीम के साथ देर शाम तक मेला स्थल पर तैनात रही ।मन्दिर परिसर में गत वर्षों की भांति मंदिर के श्रद्धालुओं द्वारा भण्डारे का आयोजन किया मंदिर परिसर सबसे बड़ी समस्या पेयजलापूर्ति की होती थी जब से ब्यासचट्टी पम्पिंग योजना बनी तब से पेयजल की समस्या का निदान्त हो गया मेले में स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा कोटद्वार,सतपुली,ऋषिकेश,श्रीनगर, चमोली,देवप्रयाग पौड़ी से भारी संख्या में श्रद्धालु मेले में पहुँचे,दिल्ली से प्रमुख समाजसेवी एवं पूर्व निर्देशक पैट्रोलियम मत्रालय भारत सरकार एस के नेगी,समाजसेविका कुसुम नेगी,समाजसेविका मंजू रावत समाजसेवी,साप्ताहिक समाचार पत्र अमर सन्देश सम्पादक अमरचंद्र,की ओर से प्रबुद्ध समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया इस अवसर पर समाजसेवी ,जगमोहन डांगी , बीरेंद्र प्रसाद भट्ट,राजेन्द्र प्रसाद बिजल्वाण, देवेन्द्र कुकरेती, पुजारी किशोर देशवाल,गणेश देशवाल, विनोद देशवाल,स्थानीय ग्रामीण लसेरा नागराज का निशान ध्वज ढोल -दमाऊ के साथ मंदिर पहुचकर मंदिर में स्थापित किया ।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *