दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

‘भारतीय भाषा में बाल साहित्य’ विषय पर चर्चा एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया

हिंदी साहित्य के प्रख्यात आलोचक डॉ नामवर सिंह द्वारा गठित नारायणी साहित्य अकादमी द्वारा राष्ट्रीय पुस्तक मेले में 8 जनवरी को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मौके पर ‘भारतीय भाषा में बाल साहित्य’ विषय पर चर्चा एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
आयोजन मे चर्चा के अंतर्गत कई गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। काव्य गोष्ठी में कवियों द्वारा अपने विचार कविताओं के माध्यम से रखे गये। इस अवसर पर यशपाल सिंह चौहान, सविता चढ्ढा , जनार्दन सिंह यादव, बाबा कानपुरी, डा, पुष्पा जोशी, जगदीश मीणा , गीतांजलि , चंद्रकांता सिधार, असलम बेताब, सरफराज, आरिफ गीतकार, डा, प्रियदर्शनी, मालती मिश्रा आशीष श्रीवास्तव, रीता पात्रा, सुमित भार्गव , खालिद आज़मी देवेंद्र मांझी और अनेक गणमान्य कवि , शायर एवं साहित्यकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ करके कार्यक्रम की गरिमा  को बढ़ाया। अंत में अध्यक्ष पुष्पा सिंह विसेन ने सभी का धन्यवाद किया। इस आयोजन के दौरान सभी गणमान्य अतिथियों को अकादमी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *