Uncategorizedउत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

श्री बालाजी मंदिर सेवक समिति के तत्वावधान में सामूहिक परिणय संस्कार सम्पन्न

श्री बालाजी मंदिर सेवक समिति द्वारा पॉच कन्याओं का सामूहिक परिणय संस्कार मंदिर परिसर में संपन्न कराया गया। यह जानकर देते हुए समिति के अध्यक्ष विनोद सिंघल ने कहा कि समिति के समाजिक सरोकारों के प्रकल्प के तहत प्रतिवर्ष सामूहिक परिणय संस्कार संपन्न कराये जाते हैं।

उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में कोटद्वार के कालाबड मार्ग स्थित श्री बालाजी मंदिर सेवक समिति द्वारा पंाच कन्याओं का विवाह संस्कार संपन्न कराया गया। नवदंपत्यिों को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने आशीर्वाद दिया।

समिति के अध्यक्ष विनोद सिंघल ने कहा कि समिति के तत्वावधान में सामूहिक विवाह संस्कारों के आयोजनो कें साथ ही नव दंपत्तियों को गृहस्थी संचालन का संपूर्ण सामान उपलब्ध कराया जाता है। श्री सिंघल ने बताया कि समिति द्वारा इस प्रकार के अनेक अन्य सेवा प्रकल्प भी संचालित किये जाते हैं, जिनके जरिये समिति अपने समाजिक सरोकारों का निर्वहन करती है। उन्हंेने बताया कि समिति अभी तक 47 जोड़ो का सामूहिक विवाह संस्कार संम्पन्न करवा चुकी है। श्री बालाजी मंदिर सेवक समिति के संयोजक दिनेश ऐलावादी और बीना ऐलावादी ने नवदम्पत्तियों को आनंदमय सुखी वैवाहिक जीवन का शुभाशीर्वाद दिया।
देवज्ञवर पं ईशमोहन बहुगुणा के नेतृव में पं.जानकी प्रसाद द्विवेदी द्वारा सामूहिक विवाह का कार्यक्रम संचालित हुआ। पांच कर्मकांडी विद्वान ब्राहमणों द्वारा वैदिक सनातनी पद्यति से मंत्रोच्चार पूर्वक वैवाहिक अनुष्ठान समपन्न कराये गये। वैवाहिक कार्यकम में स्थानीय समाज के सभी तबके के लोगों सहित कोटद्वार नगर निगम की मेयर हेमलता नेगी, विश्व प्रकाश थपलियाल हंस फाउन्डेशन प्रभारी पद्मेंद्र बिष्ट टेकू भाई स्थानीय उद्योगपति अनिल कंसल, समिति संयोजक दिनेश ऐलावादी, श्रीमती वीना ऐलावादी, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, कमल अग्रवाल, राजीव गुप्ता, सुशील भाटिया, राजेश राजा, सोहन क्षेत्री, अमन अग्रवाल, दीपक, प्रेम बलोदी नरेश थपलियाल, चंद्रेश लखेड़ा मंयक कोठारी, विक्रम सिंह रावत आदि, अनेक गणमान्य नागरिकों ने नवदम्पत्तियों को सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकानाएं दीं।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *