उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से प्रदेश के चौमुखी विकास पर चर्चा की मनोज गोरकेला ने
नयी दिल्ली । दिल्ली प्रवास के दौरान उत्तराखंड सदन में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के साथ उत्तराखंड के विकाश के सम्बंध में श्री मनोज गोरकेला की काफ़ी लम्बे समय तक चर्चा हुयी ।
उनके ऑफिस के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा जितने भी बड़े प्रोजेक्ट है वो गुणवत्ता के साथ ही उन पर कार्य किया जाएगा प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए प्रदेश सरकार हर संभव कार्य कर रही है । श्री गोरकेला ने बताया कि मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच प्रदेश के हर मंडल व गांव गाँव तक विकास की योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास एक सराहनीय है,
उन्होंने कहा कि प्रदेश विकास के लिए मुख्यमंत्री ने उद्योग एवं अन्य क्षेत्र से जुड़े प्रवासियों से भी अपील की कि प्रदेश के विकास में सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का सहयोग करें। ज्ञात हो मनोज गोरकेला उच्चतम न्यायालय में उत्तराखंड सरकार के उप महाधिवक्ता है और कुमायूँ के पहले उप महाधिवक्ता बनने का भी इन्हें सोभाग्य मिला है इसके साथ-साथ उत्तराखंड समाज के उत्थान के लिए भी कार्य करते रहते हैं आप उत्तराखंड समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों की मदद के लिए भी सदैव खड़े रहते हैं।