उत्तराखण्डदिल्लीराज्यहमारी संस्कृति

“देवभूमि दरबार में गूंजा जयकारा: मां भगवती काली की विशाल कलश यात्रा और जागरण में उमड़ा आस्था का सैलाब”

अमर चंद्र दिल्ली।जय मां भगवती काली देवभूमि दरबार ट्रस्ट (रजि.) दिल्ली द्वारा आयोजित आदिशक्ति मां भगवती काली जी की विशाल कलश यात्रा, नंदा देवी राजजात एवं तृतीय भव्य भगवती जागरण का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के उल्लास के साथ किया गया। इस दिव्य अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री जितेंद्र महाजन, निगम पार्षदा श्रीमती रीना महेश्वरी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई।।


भव्य जागरण की शुरूआत मां भगवती काली जी के अनन्य भक्त श्री शोभन सिंह रावत जी ने मंच पर विराजमान सभी देवी देवताओं के गले में फूलों के हार चढ़ा कर की ।

देवभूमि दरबार की ओर से श्री अमर सिंह रावत ने विधायक , पार्षदा एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का फूल-मालाओं एवं मां भगवती की चुनरी से सम्मान करते हुए उनका अभिनंदन किया। इसी क्रम में मां भगवती के अनन्य भक्त श्री गिरीश चंद्र रावत जी ने चित्रकूट LIG RWA के अध्यक्ष श्री देवेंद्र शर्मा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री गिरीश रावत का भी पुष्प हार व चुनरी से सम्मान किया।

 

इस अवसर पर विधायक श्री महाजन ने अपने भावपूर्ण शब्दों में देवभूमि दरबार द्वारा निःशुल्क की जा रही सेवाओं की सराहना की और मां भगवती काली का आशीर्वाद प्राप्त किया।

जागरण के मंच का संचालन श्री रमेश ईजराल जी के कुशल निर्देशन में किया गया, जिसमें सुप्रसिद्ध लोकगायिका श्रीमती आशा नेगी, भजन गायक श्री किशोर जोशी, श्री किशोर कबड़वाल, जागरण सम्राट श्री प्रेम विष्ट, उभरती गायिका श्रीमती राधा हरीश और मुकुल जोशी ने अपने मनमोहक भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।भव्य जागरण की शुरूआत मां भगवती काली जी के अनन्य भक्त श्री शोभन सिंह रावत जी ने मंच पर विराजमान सभी देवी देवताओं के गले में फूलों के हार चढ़ा कर की ।

 

पर्वतीय कला संगम (रजि.) की ओर से निर्देशक श्री भगवत मनराल व सह-निर्देशक श्री मुकेश विष्ट द्वारा प्रस्तुत राधा-कृष्ण एवं शिव-पार्वती की झांकियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर पहुंचे मां के हजारों भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बने ढोल नागाडे व पारम्परिक छोलिया नृत्य।

भोर के समय पंडित किशोर जोशी जी ने तारा रानी की कथा सुनाकर सभी को भावविभोर कर दिया। समस्त कलाकारों एवं संगीत वादकों को दरबार की ओर से माता जी की चुनरी भेंट कर सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री मोहन सिंह रावत, प्रशासनिक अधिकारी श्री हिमांशु रावत ने समस्त श्रद्धालुओं, दरबारी सेवकों, कलाकारों, संगीतकारों, क्षेत्रीय जनता तथा उत्तराखंड बंधु समिति के सभी सम्मानित सदस्यों का आभार प्रकट किया।

अंत में मां भगवती काली की आरती, शिव स्तुति एवं हनुमान आरती के साथ सुजी-चने के प्रसाद का वितरण हुआ और इस भव्य जागरण का विधिवत समापन हुआ।

जय मां भगवती काली!

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *